जॉब अलर्ट

GAIL Vacancy 2024: गेल इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का अच्छा अवसर, इन पदों के लिए बंपर भर्ती

GAIL Vacancy 2024:   सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गेल इंडिया लिमिटेड में  जबरजस्त मौका है. इसके लिए गेल ने जूनियर इंजीनियर, फोरमैन, जूनियर सुपरिंटेंडेंट, जूनियर केमिस्ट, जूनियर अकाउंटेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, ऑपरेटर और तकनीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली है।

कुल 391 पदों में भर्ती

गेल में अगर आप भी नौकरी पाना चाहते हैं,  आपको बता दे कि कुल 391 पदों पर भर्ती होंगी . उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं,  वे 7 सितंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. तो दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें. और गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है.जो

Read more:Madhya Pradesh  News: पिछले तीन सालों में हुए , 34 बाघों की मौत पर उठा सवाल!

“जानें क्या योग्यता होनी चाहिए “

*जूनियर इंजीनियर (केमिकल)- न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिकल/पेट्रोकेमिकल/केमिकल टेक्नोलॉजी/पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

*फोरमैन (इलेक्ट्रिकल)- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए.

*जूनियर केमिस्ट- उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ केमेस्ट्री में न्यूनतम 02 वर्ष की अवधि की मास्टर डिग्री (M.Sc.) होनी चाहिए.

*तकनीशियन (मैकेनिकल)- उम्मीदवारों के पास फिटर/डीजल मैकेनिक/मशीनिस्ट/टर्नर ट्रेड में मैट्रिक प्लस आईटीआई ट्रेड्समैन शिप/नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आवेदन के लिए उम्र सीमा 

जूनियर इंजीनियर- 45 वर्ष
फोरमैन- 33 वर्ष
जूनियर सुपरिंटेंडेंट- 28 वर्ष
जूनियर केमिस्ट- 28 वर्ष
जूनियर अकाउंटेंट- 28 वर्ष
टेक्निकल असिस्टेंट- 31 वर्ष
ऑपरेटर- 26 वर्ष
तकनीशियन- 26 वर्ष 

कैटेगेरी आवेदन शुल्क 

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

साथ ही एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरियों के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं है.

Read more:Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में विशालकाय मगरमच्छ मिला, गांव मे फैली सनसनी!

पद के अनुसार वेतन 

जूनियर इंजीनियर- 35000 रुपये से 138000 रुपये
फोरमैन- 29000 रुपये से 120000 रुपये
जूनियर सुपरिंटेंडेंट- 29000 रुपये से 120000 रुपये
जूनियर केमिस्ट- 29000 रुपये से 120000 रुपये
जूनियर अकाउंटेंट- 29000 रुपये से 120000 रुपये
टेक्निकल असिस्टेंट- 24500 रुपये से 90000 रुपये
ऑपरेटर- 24500 रुपये से 90000 रुपये
टेक्नीशियन- 24500 रुपये से 90000 रुपये
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन

Related Articles

Back to top button