मनोरंजन

GADAR 2 के नए गाने ने मचाई धूम

GADAR 2 :मुंबई । सनी देओल अपनी नई फिल्म गदर 2 को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है। उनकी फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। अब गदर 2 से दूसरा गाना खैरियत रिलीज हो गया है। जिसे फैंस कि ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। इस गाने को अरिजीत सिंह और मिथुन ने मिलकर गाया है। वहीं गाने के बोल Sayeed Quadri ने लिखे है। Khairiyat गाने को सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा पर फिल्माया गया है।

Read more: मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ी नाटक ‘सुराजी गांव‘ का विमोचन

GADAR 2 :गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की OMG 2 से हो रहा है। ग्राउंड लेवल पर दोनों ही फिल्मों के लेकर भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है। OMG 2 और गदर 2 दोनों ही फिल्म सुपरहिट फिल्म का रीमेक है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों फिल्मों से कौन सी फिल्म ज्यादा पैसा कमाती है।

Related Articles

Back to top button