कक्षा 9वीं और 11वीं के भड़के छात्र: सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट का किया घेराव

कक्षा 9वीं और 11वीं के भड़के छात्र: Mungeli; कलेक्ट्रेट परिसर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक सैकड़ों की संख्या में बीआर साव सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राएं रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, यहां के स्टूडेंट्स इस स्कूल को स्वामी आत्मानन्द हिंदी मीडियम स्कूल में तब्दील किए जाने की खबर से आक्रोशित थे. छात्रों का कहना था कि अगर ऐसा हुआ तो इस स्कूल का नाम विलुप्त हो जाएगा. यहां पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाएगा
उनका तर्क था कि स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बन जाने से यहां नए नियमों के तहत स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा. 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स एक स्वर में स्कूल का नाम बदलने का विरोध किया. दूसरे जगह पर स्वामी आत्मानन्द हिंदी मीडियम स्कूल का भवन बनाए जाने की मांग कर रहे थे.
हठ पर अड़े छात्रों को समझाइश देने पहले मुंगेली तहसीलदार मायानन्द चंद्रा फिर डीईओ सतीश पांडेय पहुंचे, लेकिन हाथों में कलम और किताब रखने वाले स्टूडेंट्स इस कदर नाराज थे कि कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े रहे, जिसके बाद छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर अजीत वसंत से इस मसले पर मुलाकात की.
इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने छात्रों को समझाइश दी. उन्होंने कहा कि स्कूल के नाम में परिवर्तन नहीं किया जा रहा है. वहां सुविधाएं बढ़ाई जाएगी, ताकि सरकार की मंशा अनुरूप बेहतर से बेहतर शिक्षा दिया जा सके. तब कहीं जाकर बच्चे माने और वापस लौटे.



