स्वास्थ्य

Frozen Foods: अगर आप Frozen Foods खाते हैं तो हो जाइए सावधान! हो सकती हैं ये बीमारियां

Frozen Foods आज के समय में जब लोगों के पास वक्त नहीं होता तो फ्रोजन फूड्स का चलन बढ़ा है। दरअसल, चक्कर ये है कि फ्रोजन फूड्स से खाना बनाने और खाने में समय तो बचता है लेकिन, सेहत के लिए ये नुकसानदेह भी हो सकते हैं। आजकल हम लोग फ्रोजन सब्जियां, फ्रोजन मटर और फ्रोजन पकोड़े खा रहे हैं पर ये कई प्रकार से सेहत के लिए नुकसानदेह भी हो सकते हैं। जान लेते है फ्रोजन फूड क्या है और इन्हें खाने के नुकसान क्या है।

 

फ्रोजन फूड्स क्या हैं?

फ्रोजन फूड्स ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए बहुत कम तापमान पर जमा कर रखा जाता है। इसमें ताजी सब्जियां जैसे मटर, गोभी और ब्रोकली से लेकर रेडी-टू-ईट भोजन जैसे पनीर करी और पकौड़े शामिल हैं। इस प्रक्रिया से भोजन को साल भर उपलब्ध कराया जा सकता है।

 

फ्रोजन फूड्स खाने के नुकसान

प्रेज़रवेटिव्स का उपयोग: फ्रोजन फूड्स में कई तरह के प्रेज़रवेटिव्स और एडिटिव्स का इस्तेमाल होता है, जैसे कि ब्लू-1 और रेड-3। ये केमिकल पेट में गैस, एसिडिटी और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं को बढ़ा सकते हैं।

 

सोडियम और शुगर की अधिक मात्रा: इन फूड्स में अक्सर सोडियम और शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर में सूजन का कारण बन सकती है और मोटापा बढ़ा सकती है।

 

पोषक तत्वों की कमी: फ्रीजिंग की प्रक्रिया में कुछ पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं, जिससे इनकी पौष्टिकता कम हो जाती है। इसके अलावा, सही तरीके से स्टोर न करने पर ये पेट के इंफेक्शन का कारण भी बन सकते हैं।

 

Read more सुबह से लेकर देर रात तक की हर बड़ी और खास खबर पढ़े सिर्फ RGH NEWS पर

 

फ्रोजन फूड्स खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें

Frozen Foodsफ्रोजन फूड्स खरीदते समय देखें सैचुरेटेड फैट की मात्रा कितनी है। ज्यादा फैट वजन और शुगर को बढ़ाता है। पैकेट पर नमक और चीनी की मात्रा जरूर जांच लें। कम मात्रा वाले प्रोडक्ट्स बेहतर होते हैं। एक्सपायरी डेट सबसे महत्वपूर्ण है। हमेशा सुनिश्चित करें कि आप एक्सपायरी डेट के अंदर ही प्रोडक्ट खरीद रहे हैं। ऐसे फ्रोजन फूड्स से बचें जिनमें बहुत ज्यादा सॉस या मसाले हों, क्योंकि इनमें अक्सर शुगर और नमक अधिक होता है। इस्तेमाल से पहले फ्रोजन फूड्स को कमरे के तापमान पर 30 मिनट के लिए रख दें, और सब्जियों को गर्म पानी में हल्का उबालकर इस्तेमाल करें। इससे उनकी ताजगी और स्वाद बना रहता है और सेहत पर भी बुरा असर कम होता है।

 

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। )

 

 

Related Articles

Back to top button