Frock Suits : इन फ्रॉक सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन एक नजर में ही आएंगे पसंद ,देंगे सादगी से भरपूर लुक पूजा, फंक्शन से लेकर ट्रिप पर जाने के लिए Frock Suit Design है बेस्ट ऑप्शन बेहद सुन्दर और अलग अलग डिज़ाइन के सूट देखने को मिल जायेगे। जो आप भी ट्रेडिशनल लुक में कम्फर्ट और स्टाइलिश लुक चाहती है तो इन फ्रॉक सूट को अपने लाइफस्टाइल में ऐड कर सकती। है
हर कोई स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अपने कम्फर्ट के साथ समझौता करने लगते है ,और ज्यादा वजन वाली महिलाओं के लिए कपड़े चुनना बेहद मुश्किल होता है। किसी में वजन ज्यादा ना लगे, फिटिंग की दिक्क्त ना आए बस यही दिमाग में चलता रहता है। लेकिन आज हम आपके साथ शेयर करेंगे लेटेस्ट डिज़ाइन वाले Frock Suit जो एक ऐसा ऑउटफिट है, जिसमें मोटी महिलाएं भी सुन्दर लगती हैं। फ्रॉक सूट फिगर को एक जैसा दिखाने में मदद करता है , और आसानी से फिट जाते है ।
यह भी पढ़े :
Cg News: सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले 4 शूटर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तारFrock Suits : इन फ्रॉक सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन एक नजर में ही आएंगे पसंद ,देंगे सादगी से भरपूर लुक
रंगनवी फ्रॉक सूट
किसी पूजा पाठ में शामिल होने के लिए एक सादगी से भरपूर सूट देख खोज रही है तो यह येल्लो कलर का फ्रॉक सूट बेस्ट ऑप्शन है। जिसमे आपको अलग-अलग साइज और डिज़ाइन के ऑप्शन मिल जायेगे। यह anarkali suit design काफी लाइट वेट और कम्फर्ट है। इसमें कुर्ते की लंबाई घुटने तक है।इस फ्रॉक सूट की आस्तीन का 3/4 है और गले का डिजाइन गोल है। यह स्टाइलिश अनारकली रेयॉन फैब्रिक मटेरियल से तैयार किया गया है, जो बेहद आरामदायक और स्टाइलिश है। इस फ्रॉक सूट की कीमत 699 रूपये तक है।
क्लोसिया फ्रॉक सूट
इस सूट का पैटर्न काफी युनिक और स्टाइलिश है ,जो आजकल महिलाएं ऑनलाइन काफी ज्यादा पसंद कर रही हैं, सूट से यह ज्यादा डार्क कलर में आते है। इसका ब्लू कलर सूट के गन्दा होने पर खराब लुक नहीं देगा। पूरा anarkali suit design 100% विस्कोज मटेरियल से तैयार किया गया है,
इसकी सूट की चुन्नी भी बेहद आकर्षक प्रिंट से तैयार की गयी है।सूट S से लेकर 2XL साइज में भी उपलब्ध है, यह सूट कैज़ुअल, पार्टी, ऑफिस वियर, रैगुलर से लेकर उत्सव पर पहनने के लिए भी बेस्ट ऑप्शन है। इस सूट की कीमत मात्र 699 रूपये है।