मनोरंजन

Friday Release: इस हफ्ते ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक, रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में और सीरीज..

Friday Release अक्षय कुमार की ‘केसरी: चैप्टर 2’ से लेकर रजत कपूर की ‘खौफ’ तक, इस शुक्रवार कई फिल्में ओटीटी और सिनेमाघरों में रिलीज होंगी, आइए एक नजर डालते हैं 18 अप्रैल की रिलीज लिस्ट पर।

 

‘स्काई फोर्स’ के बाद अक्षय कुमार एक और फिल्म लेकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जो असल जिंदगी की घटना पर आधारित है। उनकी फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ के साथ-साथ कई अन्य फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज होंगी। कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने लोगों की बेरंग जिंदगी में रंग भर दिए। जब सिनेमाघरों पर ताला लगा था, तब ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज ने लोगों का इतना मनोरंजन किया कि आज ये प्लेटफॉर्म आम आदमी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। बदलते वक्त के साथ लोगों के पास डबल एंटरटेनमेंट का जरिया है। जहां हर हफ्ते नई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं, वहीं थ्रिलर से लेकर सस्पेंस, हॉरर और कॉमेडी तक अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज भी ओटीटी पर आती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों पर।

 

केसरी: चैप्टर 2

 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार-अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ का है, जो थिएटर में दस्तक देगी। इस बार खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्म के जरिए जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को दुनिया के सामने उजागर करते नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

खौफ

 

रजत कपूर, चुम दरंग, सुचि मल्होत्रा और रिया शुक्ला स्टारर ‘खौफ’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। यह एक हॉरर जॉनर की सीरीज है, जिसकी कहानी एक हॉस्टल रूम की है, जिसका इतिहास हिंसा से भरा हुआ है। उस कमरे में रहने वाली लड़की अतीत के साथ-साथ कई अलौकिक शक्तियों से भी लड़ती है, जो बहुत शक्तिशाली हैं। इसकी रिलीज डेट 18 अप्रैल है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।

 

लॉगआउट

 

इरफान खान के बेटे बाबिल को भले ही अब तक सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका न मिला हो, लेकिन उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने का पूरा मौका मिल रहा है। उनकी फिल्म ‘लॉगआउट’ भी रिलीज के लिए तैयार है। यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो सोशल इन्फ्लुएंसर है और एक के बाद एक मुकाम हासिल कर रहा है। हालांकि उसके सपने तब चकनाचूर हो जाते हैं जब वह अपना मोबाइल खो देता है, जो उसकी लाइफलाइन है। ये 18 अप्रैल को रिलीज होगी। इसे जी 5 पर देख सकते हैं।

 

ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर

 

यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 19 अप्रैल 1995 को संयुक्त राज्य अमेरिका के ओक्लाहोमा सिटी में स्थित अल्फ्रेड पी मुर्राह फेडरल बिल्डिंग में हुए घरेलू आतंकवादी ट्रक बम विस्फोट पर केंद्रित है। इसमें उस घटना को दर्शाया गया है जिसमें 168 लोगों की जान चली गई थी। इसका निर्माण टिलर रसेल और एमी अवार्ड के नामांकित ब्रायन लवेट और जेफ हस्लर ने किया है। इसकी रिलीज की तारीख 18 अप्रैल है। इसे नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।

 

 

 

डेविड

 

Friday Releaseयह एक मध्यम आयु वर्ग के बाउंसर की कहानी है, जिसका एक तुर्की बॉक्सर के साथ एक महत्वपूर्ण मुकाबला होता है। फिल्म में उसके व्यक्तिगत सफर और दृढ़ संकल्प की कहानी को खूबसूरती से दर्शाया गया है। यह एक मलयालम फिल्म है। इसे भी आप 18 अप्रैल से देख पाएंगे। ये जी 5 पर स्ट्रीम होगी

Related Articles

Back to top button