मनोरंजन

Friday Release: इस हफ्ते एंटरटेंनमेंट जगत में फूल ऑन धमाल, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज..

Friday Release लेटेस्ट रिलीज के तौर पर सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक लेटेस्ट रिलीज की बहार आती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है और फ्राइडे को एक से बढ़कर एक थ्रिलर रिलीज किए जाएंगे।

आइए जानते हैं कि आज शुक्रवार को कौन-कौन सी नई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, उनकी लिस्ट इस लेख में डिटेल्स के साथ चेक करते हैं।

ड्रैगन (Dragon)

साउथ सिनेमा की रोम-कॉम स्पेशल फिल्म ड्रैगन की ओटीटी रिलीज का इंतजार इस शुक्रवार को खत्म हो जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली ये मूवी फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। ऐसे में जिन्होंने अभी तक ड्रैगन को नहीं देखा है तो वह इसे अब फ्राइडे के दिन नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) फिल्म जाट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो कुछ समय बाद थिएटर्स में आएगी। लेकिन जाट (Jaat) से पहले सनी पाजी की ब्लॉकबस्टर फिल्म घातक को इस शुक्रवार को री-रिलीज के तौर पर सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।

तुमको मेरी कसम (Tumko Meri Kasam)

इस शुक्रवार की फ्रेश और लेटेस्ट रिलीज के तौर पर एक हिंदी फिल्म है, जिसका नाम तुमको मेरी कसम है। अनुपम खेर, अदा शर्मा, ऐशा देओल, इशाक सिंह स्टारर इस फिल्म को 21 मार्च शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

स्काई फोर्स (Sky Force)

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर इस साल की सुपरहिट फिल्म स्काई फोर्स भी ओटीटी (Sky Force OTT Release) पर दस्तक देने के लिए रेडी है। 21 मार्च फ्राइडे को ये फिल्म फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम की जाएगी

लॉक्ड (Locked)

Friday Releaseहिंदी और साउथ सिनेमा ही नहीं बल्कि इस बार फ्राइडे के दिन सिनेमाघरों में हॉलीवुड का भी तड़का लगने वाला है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर के तौर पर बिल स्कॉर्सगार्ड और एंथनी हॉपकिंस स्टारर लॉक्ड फिल्म को कल थिएटर्स में रिलीज किया जाना है।

Related Articles

Back to top button