Free Gas Cylinder: इस महीने मुफ्ते में मिलेगा गैस सिलेंडर, CM ने किया ऐलान

Free Gas Cylinder लखनऊ: होली से पहले केंद्र और राज्य की सरकार जनता को सौगात देने में लगी हुई है। जहां एक ओर आज छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर की गई तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं को सौगात देने की तैयारी कर रही है। जी हां योगी सरकार ने घरेलू महिलाओं को इस महीने मुफ्त में सिलेंडर देने का फैसला किया है।
मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार इस महीने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर प्रदान करने वाली है। बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में 1.75 करोड़ उज्ज्वला योजना कनेक्शन है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में गरीब महिलाओं को साल में दो बार निश्शुल्क गैस सिलेंडर देने के लिए यह योजना शुरू की थी। उत्तर प्रदेश में इस योजना को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।
वहीं योजना के प्रथम चरण के तहत दीपावली में इन लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने का निर्णय लिया था। अभी तक 1.31 करोड़ गैस सिलेंडर की डिलिवरी की जा चुकी है। नवंबर वर्ष 2023 से 15 फरवरी 2024 तक 80.30 लाख लाभार्थियों को यह सिलेंडर दिया गया।
Free Gas Cylinder वहीं द्वितीय चरण में अब होली के अवसर पर इसे दिए जाने का निर्णय लिया जाएगा। एक जनवरी वर्ष 2024 से अब तक लगभग 50.87 लाख लाभार्थियों को सिलेंडर दिया जा रहा है। इस प्रकार अब तक 1.31 करोड़ लाभार्थियों को इसकी डिलिवरी की जा चुकी है। बाकी लाभार्थियों को भी जल्द इसका लाभ दिया जाएगा।



