अन्य खबर

fraud: साढ़े चार से अधिक का लगाया चूना

fraud: गरियाबंंद जिले में पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपियों ने मिलकर युवक को नौकरी का झांसा देकर साढ़े चार लाख से अधिक का चूना लगाया था,

दोनों आरोपी में से एक रायपुर और दूसरा मध्यप्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है.खतरनाक 151 ऐप्स की पूरी लिस्ट, तुरंत हटाएं

बता दें कि, बारुका निवासी टिकेंद्र साहू ने सिटी कोतवाली में 4 लाख 72 हजार रुपए

ठगों के द्वारा ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने रायपुर के सागर वर्मा और उसके एक साथी पर नौकरी के नाम पर शिकायत की थी. पीड़ित ने आरोपियों पर अलग-अलग कुल 4 लाख 72 रुपए ठगने का आरोप लगाया था.

वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर जांच की. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर रायपुर के सागर वर्मा और एमपी जबलपुर में रहने वाले पवन उर्फ लक्की साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Related Articles

Back to top button