Foster care:जल्द परेंट्स बन सकते हैं वरुण-नताशा

Foster care:24 नवंबर को वरुण धवन की फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर आने के लिए तैयार है। ऑडियंस से फिल्म के ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। वरुण और कृति दोनों ही आजकल फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों हाल ही में भेड़िया के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 16 में पहुंचे। शो के दौरान सलमान ने वरुण और कृति के साथ खूब मजाक-मस्ती की। इस दौरान उन्होंने गेम भी खेले, गेम खेलते वक्त सलमान ने वरुण धवन के कई राज भी खोले।
सलमान ने वरुण को दिया एडवांस गिफ्ट
कलर्स टीवी चैनल ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वरुण और कृति सलमान के शात गेम खेलते नजर आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान कृति और वरुण से कहते हैं कि उन्हें कुछ हिंट दिए जाएंगे, जिसे पहचानकर दोनों को फिल्मों और गानों के नाम बताने होंगे। इस गेम के अंत में सलमान खान वरुण धवन को एक सॉफ्ट टॉय देते हैं, जिस लेने बाद वरुण कहते हैं- मैं इसका क्या करूंगा? मेरा तो अभी कोई बच्चा भी नहीं है।’ इस पर सलमान खान कहते हैं ये सॉफ्ट टॉय आ गया है, तो जल्द ही बच्चा भी आ जाएगा। इस बात पर वरुण धवन शर्मा जाते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोगों को लग रहा है कि सलमान खान ने वरुण और नताशा के पेरेंट्स बनने का हिंट दिया है
Read more:Double income: सरकार ने लिया फैसला,दोगुनी होगी किसानों की आमदनी
Foster care:हाल ही में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पेरेंट्स बने हैं। जिनमें आलिया-रणबीर, देबिना-गुरमीत और बिपाशा-करण माता-पिता बने हैं। तीनों के घर पर लिटिट प्रिंसेस ने जन्म लिया है। ऐसे में नए साल में फैंस वरुण और नताशा के बेबी का इंतजार कर रहे हैं