छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

पूर्व मंत्री कांग्रेस पर बरसे: चंद्राकर बोले….

Today Cg News In Hindi: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और धमतरी इलाके से भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। उन्होंने मौजूदा शासन-प्रशासन की दर्जनों खामियां गिनवाईं। इस बीच कांग्रेस संगठन को लेकर उन्होंने एक बयान दिया। बातों-बातों उन्होंने कांग्रेसियों को नक्सलियों से जोड़ने का प्रयास किया। पत्रकारों ने उनसे प्रदेश की नक्सल समस्या को खत्म करने को लेकर पर सवाल किया, पढ़ें इस पर क्या कुछ कह गए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर।

अजय चंद्राकर ने कहा कि 80 के दशक में छत्तीसगढ़ के हिस्से में नक्सल मूवमेंट शुरू हुआ तब यहां किसकी सरकार थी। हम तो 2004 में आए तब तक मुझे एक बड़ा काम बताइए जो इन्होंने किया हो। पिछले विधानसभा चुनावों में राज बब्बर आए वो यहां नक्सलियों के लिए कहकर गए कि ये हमारे क्रांतिकारी भाई हैं। जब नक्सलियों पर कार्रवाई हुई तो सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने कहा कि मुझे कांग्रेस से ये अपेक्षा नहीं थी।

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस संगठन को घेरते हुए कहा कि- कांग्रेस के पास सोचने समझने के लिए दिमाग नहीं है। इन्हें अपनी नक्सल नीति बनाने की जरूरत है। कांग्रेस का दिमाग वामपंथी हैं और वामपंथियों का फ्रंट ऑर्गनाइजेशन हैं नक्सली। कांग्रेस के पास थिंकटैंक के रूप में वामपंथी लोग हैं। पत्रकारों ने कहा कि कुछ नाम बताइए, तुरंत अजय चंद्राकर ने कहा- मैं नाम नहीं बताउंगा। कम्यूनिस्ट ही कांग्रेस के लिए सोचने का काम करते हैं। आजादी के बाद से तो और बढ़ा है।

Related Articles

Back to top button