आर्थिक स्थिति से मजबूर कंपनी BYJU’S ने किए ऑफिस खाली , पढ़े खबर
Bayju’s news आर्थिक स्थिति से मजबूर कंपनी BYJU’S ने किए ऑफिस खाली , पढ़े खबर वर्तमान समय अपनी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे बायजु कापै ने अपने ऑफिस को खाली कर दिया है उसके पीछे की वजह संकट से आर्थिक संकट में रही एडटेक कंपनी बैजूस ने देश भर में अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के ऑफिस खाली कर दिए हैं। वर्तमान में कंपनी ने बेंगलूरु के में नॉलेज पार्क स्थित आईबीसी में अपने मुख्यालय को ही बरकरार रखा है। इस खबर के माध्यम से आपको और भी जानकारी देंगे इसलिए खबर में अंत तक बने रहे।
कंपनी के मूल्यांकन में कमी का सामना
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से ऐसा ही चल रहा है क्योंकि एडटेक कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपनी भरी आर्थिक संकट से जूझ रही थी और लेनदारों के साथ उसका विवाद चल रहा है। और आपको बता दे की कंपनी न केवल आर्थिक संकट से जूझ रही थी इसके अलावा कंपनी ने अपने मूल्यांकन में कमी का भी सामना किया है। एक जानकारी में यह पाया गया है की यह कंपनी पिछले छह महीने से अपने कर्मचारियों को वेतन दे पाने में भी असमर्थ है।
आर्थिक स्थिति से मजबूर कंपनी BYJU’S ने किए ऑफिस खाली , पढ़े खबर
याचिका में कुप्रबंधन और दमन का आरोप
अब आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा की यह कंपनी की स्थिति ऐसी कैसे हो गई है तो आपको बता दे की जिन कारणों से स्थिति ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन गई, उनमें बैजूस व उसके निवेशकों का कंपनी के 20 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू को लेकर एनसीएलटी में आमने-सामने होना है। यहां दायर याचिका में कुप्रबंधन और दमन का आरोप लगाया गया है। निवेशकों के साथ विवाद के बीच राइट्स इश्यू के जरिये जुटाई गई रकम अलग खाते में रखी गई है। जिससे की कंपनी की स्थिति पर सीधा असर पड़ा है।
यह भी पढ़े :Mahtari Vandana Amount: महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित,जल्द ही नई तारीख की घोषण
300 ट्यूशन सेंटर में काम रहेगा जारी
आपकी जानकारी बता दे की इस कंपनी में लगभग 15,000 कर्मचारी हैं। और इन कर्मचारियों से तत्काल प्रभाव से घर से काम करने को कहा गया है। हालांकि देश भर में बैजूस के 300 ट्यूशन सेंटर में काम करने वाले कर्मी ऑफिस जाना जारी रखेंगे।वर्तमान समय में कपनी की स्थिति को देखते हे कपनी की टीम ने देश के सभी क्षेत्रीय बिक्री ऑफिसों के बंद करने की रणनीति बैजूस इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने बनाई है जिसके पीछे की वजह है की कंपनी के पास उसके किराया देने तक के पैसे नहीं बचे है।
आर्थिक स्थिति से मजबूर कंपनी BYJU’S ने किए ऑफिस खाली , पढ़े खबर
राइट्स इश्यू की रकम जल्द उपलब्ध होने की उम्मीद
कंपनी अब बाकी रूपयेो का भुगतान उस समय करेंगे , जब राइट्स इश्यू की रकम उपलब्ध होगी जो उसे जल्द मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक बैजूस ने एनसीएलटी में अपील कर उस रकम के इस्तेमाल की इजाजत मांगी है। और कुछ इस प्रकार से कंपनी स्थिति ठीक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ,कैसे उठाये योजना का लाभ