बिजनेस

Flipkart Vip Subscription लेने पर सस्ता मिलेगा iPhone 15 और मिलेंगे इतने फायदे…. जाने यहाँ सबकुछ

Flipkart Vip Subscription: फ्लिपकार्ट ने एक नई वीआईपी सर्विस लॉन्च की है, जिसे सब्सक्रिप्शन-आधारित पेड सर्विस कहा जा रहा है. बता दें इसका कॉम्पिटीशन अमेजन पहले सही प्राइम सब्सक्रिप्शन देता है. फेस्टिव सीजन से पहले फ्लिपकार्ट ने बड़ी चाल चली है. लेकिन बता दें, फ्लिपकार्ट पहले से ही प्लस और प्लस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देता है. उसके बावजूद नई वीआईपी सर्विस कैसे अलग होगी. आइए जानते हैं डिटेल में….

Flipkart Vip Subscription

फ्लिपकार्ट ने एक नई पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की है, जो एक लॉयल्टी प्रोग्राम के रूप में कार्य करेगी. इसका मुकाबला अमेजन के साथ किया जा रहा है. पेमेंट के आधार पर इस वीआईपी सर्विस को लाया गया है. वहीं प्लस मेंबर बनने के लिए 200 सुपरक्वाइन्स चाहिए होते हैं.

फायदे क्या मिलेंगे?

तुरंत डिलीवरी: वीआईपी सदस्यों को उनके ऑर्डर को बुक करने के दिन या अगले दिन डिलीवरी मिलती है.
अर्ली एक्सेस: वीआईपी सदस्य फ्लिपकार्ट ऐप के नए फीचर्स और बिक्री को पहले एक्सेस कर सकते हैं.
एक्स्ट्रा बेनिफिट्स: वीआईपी सदस्यों को फ्री रिटर्न, कस्टमर सपोर्ट और एक्स्ट्रा सुपर क्वाइन मिलते हैं.

read more: Kia ने लॉन्च की दमदार कार…यहां जानें कीमत और फीचर्स

कहां मिलेगी सर्विस?

इस सेवा को कुछ चुने विशेष पिन कोड क्षेत्रों, जैसे कि दिल्ली एनसीआर, मुंबई, और कोलकाता, में लॉन्च किया गया है. इस सर्विस के अंतर्गत, कंज्यूमर्स को 48 घंटे के अंदर उनके रिटर्न आइटम को पिकअप करवाने की सुविधा मिलेगी. इसके तहत, दिल्ली एनसीआर, बैंगलोर, कोलकाता जैसे शहरों के यूजर इस सेवा का आनंद उठा सकेंगे.

कितना लगेगा पैसा?

Flipkart Vip Subscription: इसका सालाना सब्सक्रिप्शन ही दिया जाता है, जिसके लिए आपको 499 रुपये खर्च करने होंगे. अमेजन पहले ही प्राइम मेंबरशिप देता आ रहा है, जिसका साल का सब्सक्रिप्शन 500 रुपये था, लेकिन अब इसे 1,499 रुपये कर दिया गया है.

 

Related Articles

Back to top button