Flipkart: एयर कूलर और एसी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें!

Flipkart: Flipkart Cooling Days Sale जारी है.
Flipkart Cooling Days Sale 26 मार्च तक चलेगी.
फ्लिपकार्ट की इस सेल में बेहतरीन समर डील दी जा रही है.
इस सेल में आप AC को भी काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
कंपनी अपफ्रंट डिस्काउंट के अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट
EMI ट्रांजैक्शन पर 10 परसेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है.
यहां पर आपको AC पर मिलने वाली बेहतरीन डील्स के बारे में बता रहे हैं
जिसे आप सेल के दौरान खरीद सकते हैं.
Flipkart पर मिनटों में आसानी से जीत सकते हैं ढेरों इनाम और डिस्काउंट वाउचर
Flipkart: Sleep Mode, Auto Restart
अगर आपके रूम का साइज छोटा है तो आप Blue Star का ये 0.8 टन एसी खरीद सकते हैं.
इसे कंपनी ने 26 परसेंट डिस्काउंट के साथ 27,490 रुपये में लिस्ट किया है.
ये 3-स्टार एसी है. इसमें Sleep Mode, Auto Restart जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ONIDA 1 Ton 3 Star Split Inverter AC को फ्लिपकार्ट पर 42 परसेंट डिस्काउंट के साथ 25,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. 3 स्टार BEE रेटिंग 2021 के साथ आता है. कंपनी ने इसमें टर्बो कूलिंग का यूज किया है. कंपनी का दावा है इससे रूम से गर्म हवा जल्दी निकल जाती है और कमरा ठंडा हो जाता है.
Flipkart: Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे कंपनी ने 37 परसेंट डिस्काउंट के साथ 38,990 रुपये में उपलब्ध करवाया है. ये 3 Star BEE Rating 2022 के साथ आता है जिससे 15 परसेंट एनर्जी की बचत होती है. कंपनी विंडो एसी पर भी डिस्काउंट दे रही है. Flipkart Cooling Days Sale में Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC को 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये 5 Star BEE Rating 2019 के साथ आता है जिससे 25 परसेंट एनर्ज बचती है.



