देश

दिवाली – छठ के पहले गिर गई फ्लाइट की कीमत, जानिए किस रुट पर कितना घट गया हवाई किराया

Flight Ticket Price Drop: 

दिवाली और छठ पूजा से पहले फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। क्योंकि इस त्योहारी सीजन में फ्लाइट की कीमतों में गिरावट की जानकारी सामने आई है। ixigo ने अपने नए एनालिसिस में बताया है कि त्योहारी सीजन में कई डोमेस्टिक फ्लाइट की कीमतों की किराए में पिछले साल के मुकाबले औसतन 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Read more:HEAlTH TIPS: सुबह-सुबह खाली पेट पी जाएं इस ड्राई फ्रूट का पानी, मोटापे समेत कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

बेंगलुरु-कोलकाता फ्लाइट की कीमतों में गिरावट

2023 कि तुलना में इस साल 2024 फ्लाइट टिकट की कीमतों में 20-25% की औसतन गिरावट देखी गई है। 2023 में त्योहारी सीजन 10-16 नवंबर तक रहा, जबकि इस साल त्योहारी सीजन 28 अक्टूबर-3 नवंबर तक है। कंपनी के एनालिसिस के दौरान इस साल बेंगलुरु-कोलकाता फ्लाइट ‘टिकट की कीमतों में 38 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। बता दें कि पिछले साल यह कीमत 10,195 रुपये से घटकर 6,319 रुपये रह गई है।

Flight Ticket Price Drop

  फ्लाइट टिकट की कीमतों में आयी गिरावट 

* चेन्नई-कोलकाता फ्लाइट टिकट की कीमत में 36% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले इसकी कीमत 8,725 रुपये से घटकर 5,604 रुपये हो गई है।

* मुंबई-दिल्ली फ्लाइट ‘टिकट की कीमतों में 34% की गिरावट देखने को मिली है। ये कीमतें 8,788 रुपये से घटकर 5,762 रुपये हो गई है।

* दिल्ली-उदयपुर फ्लाइट की कीमतों की बात करें तो इसमें 34 प्रतिशत की कमी आई है। ये कीमत 11,296 रुपये से घटकर 7,469 रुपये हो गई है।

* वहीं दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर की फ्लाइट टिकट की कीमतों में 32 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिला है।

Flight Ticket Price Drop

फ्लाइट टिकट कि कीमत में बढ़ोतरी

अहमदाबाद-दिल्ली मार्ग पर टिकट की कीमत में 6,533 रुपये से बढ़कर 8,758 रुपये हो गई है, वहीं मुंबई-देहरादून मार्ग पर किराया बढ़कर 33 प्रतिशत बढ़कर 11,710 रुपये से 15,527 रुपये हो गई है।

Read more:Cg News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के कर्मचारियों को दिया दीपावली का उपहार

ixigo ग्रुप के CEO आलोक बाजपेयी ने बताया कि :-

पिछले साल 2023 में  दिवाली के आसपास हवाई किराए में इसलिए बढ़ोतरी आई थी, क्योंकि गो फर्स्ट एयरलाइन की सस्पेंड होने  के कारण हुआ था। आखिरी हफ्ते में खास रास्तों पर हवाई किराए में औसतन 20-25 प्रतिशत की साल-दर-साल गिरावट आई है।

Related Articles

Back to top button