Financial Rule Change 1July 2025: कल से आधार और पैन कार्ड के नियमों में किए जाएंगे बदलाव, जाने किन लोगो पर पड़ेगा सीधा असर?

Financial Rule Change 1July 2025:
जैसे कि आप सभी देशवासी जानते है कि महीने कि शुरुवात में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिलते ही है वैसे ही कल 1जुलाई को फाइनेंशियल और रेगुलेटरी को लेकर कई क्षेत्रों में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये बदलाव सीधे तौर पर करदाताओं, क्रेडिट कार्ड धारकों, बैंक ग्राहकों और रेल यात्रियों को प्रभावित करेंगे। इसके साथ ही पैन आवेदनों और तत्काल टिकट बुकिंग, आधार वेरीफाई से लेकर एटीएम फीस और क्रेडिट कार्ड में फायदे को लेकर अपडेट तक के लिए ये बदलाव जरूरी माने जा रहे हैं। इसके लिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे इस बदलाव को लेकर पहले से तैयार रहें और अपनी योजना पहले से ही बना लें। नीचे पढ़े आगे पूरी कि खबर..!!
Read More: धमाके में बुरी तरह झुलसे, लोगतेलंगाना की फार्मा फैक्ट्री में ब्लास्ट
**1 जुलाई से होने वाले है यह बड़े बदलाव**
Financial Rule Change 1July 2025:
आधार क्यों जरूरी
जानकारी के अनुसार बता दे कि डिजिटल रूप से अनुपालन को मजबूत बनाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBTD) की ओर से कल यानि 1 जुलाई से नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। पहले, आवेदक वैध आईडी और जन्म प्रमाण पत्र जैसे पहचान के अन्य रूपों पर भरोसा कर सकते थे, लेकिन अब नए नियम के अनुसार, अब आधार को कनेक्ट करने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
Financial Rule Change 1July 2025:
तत्काल टिकट बुक में भी होंगे बदलाव
अब हम बात करे तत्काल टिकट बुक कि इसमें भी रेल यात्रियों को एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यह बदलाव रेल मंत्रालय के अनुसार, 1जुलाई से IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए की जाने वाली सभी तत्काल बुकिंग के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य यह है कि पारदर्शिता में सुधार हो और टिकट एजेंटों द्वारा तत्काल कोटे का दुरुपयोग न किया जाए।
Financial Rule Change 1July 2025:
जुलाई में इस तारीख से वन-टाइम पासवर्ड नियम होगा लागू
सूचना के मुताबिक बताया गया है कि रेल मंत्रालय 15 जुलाई से सभी तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) नियम को लागू करेगा। ये नियम ऑनलाइन, पीआरएस काउंटरों पर या अधिकृत एजेंटों पर सभी पर लागू होंगे। इसके साथ ही, रेलवे एजेंटों को अब बुकिंग खुलने के बाद पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।
Read More: Chhatisgarh Latest News: खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है- मुख्यमंत्री साय
Financial Rule Change 1July 2025:
क्या है क्रेडिट कार्ड के नियम..??
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, 15 जुलाई से एसबीआई के कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर अपने कॉम्प्लीमेंट्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज पर रोक लगा देगा। बताया गया है कि एसबीआई कार्ड एलीट, माइल्स एलीट और माइल्स प्राइम पर इसका असर पड़ सकता है, जो आज के समय में 1 करोड़ रुपये का कवर देते हैं।