छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर न्यूज: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में मशहूर फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने सौजन्य मुलाकात की. तिग्मांशु धूलिया ने मुख्यमंत्री बघेल से फ़िल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा और छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के सलाहकार गौरव द्विवेदी उपस्थित रहे.
खर्च होटल और ट्रासपोर्टिंग
इसके पहले तिग्मांशु ने छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी के बारे में कहा था कि जहां भी फिल्म की शूटिंग होती है, वहां की इकोनामी के ग्रोथ होती है, क्योंकि कलाकारों की बड़ी टीम होती है. सबसे ज्यादा खर्च होटल और ट्रासपोर्टिंग में होती है. ऐसे में स्थानीय लोगों को फायदा होती है.आने वाले फिल्म में छत्तीसगढ़ के दो असिस्टेंट डायरेक्टर
आने वाले फिल्म में छत्तीसगढ़ के दो असिस्टेंट डायरेक्टर
तिग्मांशु ने कहा था कि आने वाले फिल्म में छत्तीसगढ़ के दो असिस्टेंट डायरेक्टर को शामिल किया जाएगा. जहां उनको सिखने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुंबई के डायरेक्टर पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाना चाहिए.