Fighter plane crash: बड़ा हादसा; एयर शो के दौरान क्रैश हुआ भारत का तेजस लड़ाकू विमान..

Fighter plane crash शुक्रवार को दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इंडियन HAL तेजस लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर करीब 2:10 बजे क्रैश हो गया. एयर शो के दौरान जब फाइटर जेट भीड़ के सामने प्रदर्शन कर रहा था तभी ये हादसा हुआ. अभी हादसे में ये बात साफ नहीं हो पाई है कि पायलट बचा है या नहीं. हादसे के बाद एयरपोर्ट पर काले धुएं का गुबार छा गया. भीड़ में मौजूद लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
हवाई अड्डे के पास दुर्घटना स्थल से घना काला धुआं उठता देखा गया, जिससे वहां मौजूद दर्शकों में दहशत फैल गई, जिनमें शो देखने के लिए एकत्र हुए बच्चों वाले परिवार भी शामिल थे। अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि पायलट प्रभाव से पहले विमान से बाहर निकलने में सक्षम था या नहीं। सबसे बड़ी चिंता पायलट की स्थिति को लेकर बनी हुई है, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने समय रहते इजेक्ट किया या नहीं। हालांकि रक्षा सूत्रों के मुताबिक इस जानकारी की पुष्टि की जा रही है।



