बिजनेस

FASTag Annual Pass री-एक्टिवेट करना हुआ और भी आसान, जान लीजिए प्रोसेस वरना डूब जाएंगे 3000 रुपये

FASTag Annual Pass Reactivate

FASTag ि के वाहन चालकों के ि सबसे ह है कि ि ाप होने से पहले ही 200 ट्रिप , तो क्या होगा इस का जवाब ि (NHAI) ने स किया है टोल प्लाजा पर को कम करने के शुरू किए गए इस पास को पड़ने पर क्ि किया जा सकता है आइए प्रक्रिया और नियम ि ते हैं

Read More: Raigarh News: सत्यनारायण बाबा जी को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

FASTag Annual Pass री-एक्टिवेट करने की प्रक्रिया

* पास को दोबारा चालू करने के लिए सबसे पहले Rajmargyatra App खोलें.

* इसके बाद Add Pass के ऑप्शन पर जाएं.

* जरूरी डिटेल भरकर पेमेंट करें.

* कुछ ही मिनटों में आपका FASTag Annual Pass फिर से एक्टिव हो जाएगा और आप दोबारा बिना रुकावट सफर कर पाएंगे.

Paytm Fastag

FASTag Annual Pass क्यों? लॉन्च किया गया

 

15 अगस्त 2025 को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag Annual Pass की शुरुआत की. जिसका मुख्य उद्देश्य हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारु बनाना और टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करना है. यह पास निजी वाहन चालकों के लिए लाया गया है, ताकि उन्हें बार-बार टोल भुगतान की झंझट से राहत मिल सके.

FASTag Annual Pass Reactivate

जानिए पास में कितनी ट्रिप और कितनी वैलिडिटी

FASTag Annual Pass के तहत यूजर्स को सालभर में अधिकतम 200 टोल ट्रिप्स की सुविधा मिलती है. इसकी वैलिडिटी या तो एक साल तक रहती है या फिर 200 ट्रिप्स पूरी होने तक, जो भी पहले पूरा हो जाए. इसके बाद पास अपने स्वतः समाप्त हो जाता है.

साल से पहले 200 ट्रिप पूरी हो जाएं तो क्या? करें

आपको बता दे कि कई यूजर्स के मन में यह चिंता खटकते  रहती है कि अगर एक साल पूरा होने से पहले ही 200 ट्रिप खत्म हो जाएं तो आगे क्या होगा. NHAI के अनुसार, ऐसी स्थिति में FASTag Annual Pass को दोबारा एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके लिए यूजर्स को Rajmargyatra App का इस्तेमाल करना होगा.

 यदि 200 ट्रिप पूरी नहीं हो पायी तो  नतीजा क्या?होगा

यदि आप एक साल की अवधि में आपकी 200 ट्रिप्स पूरी नहीं हो पाती हैं, तो यह पास अगले साल के लिए वैध नहीं रहेगा. इस बारे में सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि बची हुई ट्रिप्स अगले साल में कैरी फॉरवर्ड नहीं होंगी. साल पूरा होते ही बाकी सभी ट्रिप्स स्वतः समाप्त हो जाएंगी और यूजर को नया एनुअल पास खरीदना पड़ेगा.

FASTag Annual Pass के बड़े फायदे

FASTag Annual Pass एक ₹3000 का प्रीपेड पास है. इसमें एक साल या 200 टोल क्रॉसिंग तक किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता. यह सुविधा केवल गैर-व्यावसायिक वाहनों जैसे पर्सनल कार और SUV के लिए उपलब्ध है. पास Rajmargyatra ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और पेमेंट के करीब दो घंटे के भीतर एक्टिव हो जाता है.

पहली बार FASTag Annual Pass कैसे बनवाएं

यदि कोई यूजर पहली बार FASTag Annual Pass बनवाना चाहता है, तो वह घर बैठे ही यह प्रोसेस पूरी कर सकता है. इसके लिए NHAI या MoRTH की वेबसाइट या फिर Rajmargyatra App पर जाकर Annual Pass का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वैध FASTag और बैलेंस से जुड़ी जानकारी भरनी होगी. सभी स्टेप्स पूरे करते ही आपका FASTag Annual Pass आसानी से जनरेट हो जाएगा.

Read More: ICICI Bank: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ICICI Bank से जुड़े कई नियम, बंद हो जाएंगी ये सर्विसेज

FASTag Annual Pass Reactivate

NHAI ने किया है कि FASTag Annual Pass सुविधा को िल बनाया गया है ि ि ट्रिप जल्दी हो जात है, तो पास ि क्ि किया जा सकता है कि, ि ट्रिप्स पूरी नहीं होती , तो उ अगले ा ल नहीं मिल गा ि, यूजर्स को अपने की योज ना समझदारी से नि होग

Related Articles

Back to top button