कृषि समाचार

Farming Tips: लौकी की खेती करने से आप बन सकते है धन्नासेठ,जाने खेती करने का सही तरीका

लौकी की खेती करने से आप बन सकते है धन्नासेठ

Farming Tips: लौकी की खेती करने से आप बन सकते है धन्नासेठ,जाने खेती करने का सही तरीका 2 एकड़ में इस वेरायटी की लौकी की खेती की है. किसान ब्रजकिशोर मेहता बताते हैंआगे जानने के लिए अंत बने रहे

Farming Tips: लौकी की खेती करने से आप बन सकते है धन्नासेठ,जाने खेती करने का सही तरीका

Read Also: इस खट्टे-मीठे फल का सेवन करने मात्र से होता है कई बीमारियों का निपटारा,जाने इसके अनोखे फायदे

हाइब्रिड लौकी में मुनाफा ज़्यादा(More profit in hybrid gourd)

लोकल 18 से बात करते हुए किसान सलाहकार ब्रजकिशोर मेहता बताते हैं कि VNR सरिता की लौकी 50-60 दिनों में तैयार हो जाती है. VNR सरिता लौकी का बीज 360 रुपए प्रति 10 ग्राम मिलता है. यह लौकी जुलाई से सितंबर के बीच होती है. ब्रजकिशोर मेहता ने बताया कि यह लौकी फीमेल वेराइटी की है जो कम जगह में ही ज्यादा फल देती है, ऐसे में कम पूंजी में अधिक फायदा होता है.

प्रति कट्ठा 1 क्विंटल लौकी(1 quintal gourd per katta)

VNR सरिता लौकी की खेती में प्रति एक कट्ठा 1 क्विंटल लौकी सिर्फ 60 से 65 दिनों में तैयार हो जाती है. इसका बाजार में 40 से 50 रुपए प्रति किलो बेचा जाता है. किसान ने 2 एकड़ में इस वेरायटी की लौकी की खेती की है. किसान ब्रजकिशोर मेहता बताते हैं कि इस खेती से सालाना 5 लाख रुपए की बचत हो जाती है

Farming Tips: लौकी की खेती करने से आप बन सकते है धन्नासेठ,जाने खेती करने का सही तरीका

झारखंड से भी आते हैं खरीदार(Buyers also come from Jharkhand)

किसान सलाहकार ने बताया कि सब्जियों का उचित दाम बाजार में मिल जाता है. यहां की सब्जियां औरंगाबाद, गया, हरिहरगंज झारखंड सहित कई अन्य जगहों पर जाती हैं

Related Articles

Back to top button