Farming of Garlic: बन सकते करोड़ो के मालिक कम लागत में होंगी बंफर कमाई,जाने तरीका
बन सकते करोड़ो के मालिक कम लागत में होंगी बंफर कमाई

Farming of Garlic: बन सकते करोड़ो के मालिक कम लागत में होंगी बंफर कमाई,जाने तरीका लहसुन की खेती से होती है मोटी कमाईअगर आप भी लहसुन की खेती से मोटी कमाई करना चाहते है आइये जानते है यह मुख्य रूप से मसलो में यूज़ किया जाता हैऔर लहसुन का स्वाद भी सब्जियों में स्वाद के लिए किया जाता है आइये जाने इसे करने का तरीका जानने के लिए अंत तक बने रहे
Farming of Garlic: बन सकते करोड़ो के मालिक कम लागत में होंगी बंफर कमाई,जाने तरीका

Also Read:बहुत ही कम EMI के साथ Maruti Suzuki Brezza को बनाये अपने घर की शान,देखे स्पेसिफिकेशन
Suitable soil and climate for garlic cultivation
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसकी खेती लगभग सभी प्रकार की भूमि में आसानी से की जा सकती है लेकिन इसके लिये दोमट मिट्टी सबसे उचित मानी जाती है। और अगर हम इसकी खेती के लिए जलवायु के बारे में बात करे तो लहसुन की वृद्धि के लिये ठंडा व नम जलवायु सबसे सही मानी जाती है।
Improved varieties of garlic
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि हम लहसुन की उन्नत किस्मो की खेती करते है तो हमे इससे अधिक उत्पादन प्राप्त होंगी। आइये जानते है इसकी उन्नत किस्मो के बारे में लाडवा, मलेवा, एग्रीफांउड व्हाइट,आर जी एल-1, यमुना सफेद-3 एवं गारलिक 56-4 नामक किस्में अच्छी पैदावार देती है।जिससे की आपको अधिक मुनाफा होंगा।
Know how to sow garlic
बता दे की लहसुन की खेती बारिश का मौसम खत्म होने के तुरंत बाद करना उचित होती है।और लहसुन की खेती उसकी कलियों से की जाती है।लहसुन की बुआई 10 सेमी की दूरी पर की जाती है,जिससे उसकी गांठ अच्छी बैठ जाती है।इसकी खेती मेड़ बनाकर की जानी चाहिए। लहसुन की फसल लगभग 5-6 महीने में अच्छे से तैयार हो जाती
Farming of Garlic: बन सकते करोड़ो के मालिक कम लागत में होंगी बंफर कमाई,जाने तरीका

Profit from garlic cultivation
Farming of Garlic: बन सकते करोड़ो के मालिक कम लागत में होंगी बंफर कमाई,जाने तरीका

अगर हम इसकी खेती से होने वाले मुनाफे के बारे में बात करे तो बता दे की एक एकड़ में लगभग 40-50 क्विंटल तक पैदावार होती है।और बता दे की लहसुन की प्रति क्विंटल बाजार कीमत 5,000 रुपये से 20,000 रुपये तक होता है। किसान भाई एक एकड़ में लाखों रुपये की तगड़ी कमाई कर सकते है।



