टेक्नोलोजी

किसान अब मोबाइल से नाप सकेंगे अपनी जमीन, जान लीजिए पूरा प्रोसेस

किसान अब मोबाइल से नाप सकेंगे अपनी जमीन, जान लीजिए पूरा प्रोसेस

किसान अब मोबाइल से नाप सकेंगे अपनी जमीन, जान लीजिए पूरा प्रोसेस। अभी भी किसान भाई या अन्य लोग तकनीकी के इस जमाने में भी जमीन या घर का प्लॉट नापने के लिए फीता या रस्सी का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग तो जमीन नापने के लिए अमीन भी पैसे खर्च कर बुलाते हैं. लेकिन अब आप चाहेंग तो मोबाइल के जरिए अकेले ही अपने प्लॉट का सही- सही नाप कर सकते हैं. साथ ही जमीन की डायरेक्शन को भी चेक कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप इस ऐप की मदद से अपनी जमीन या घर के प्लॉट को मोबाइल से आसानी से नाप सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं मोबाइल से जमीन या प्लॉट की डायरेक्शन नापने का सही विधि.

किसान अब मोबाइल से नाप सकेंगे अपनी जमीन, जान लीजिए पूरा प्रोसेस

मोबाइल से जमीन या प्लॉट नापने की सही विधि

  • अगर आपको मोबाइल की मदद से जमीन नापनी है, तो आप अपने स्मार्ट फोन में GPS Fields Area Measure या GPS Area Calculator ऐप डाउनलोड करें. यह जमीन नापने का सबसे बेहतरीन ऐप है.
  • अब इस ऐप को मोबाइल में ओपन करें. कुछ सेकंड के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
  • फिर आपको सर्च का एक ऑप्शन दिखाई देगा. उस सर्च के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप जिस भी जगह को नापना चाहते हैं, यहां पर उसे सर्च करें.
  • अब आपको Picture के अनुसार 1 नंबर वाले बटन पर क्लिक करना पड़ेगा. जैसे ही आप 1 नंबर वाले बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपके मोबाइल के स्क्रीन पर तीन ऑप्शन खुकर आ जाएंगे. लेकिन आपको 2 नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको जिस जगह को नापना है, उस जगह पर धीरे-धीरे टच करें, ऊपर दिए गए पिक्चर के अनुसार.
  • ऐसा करते ही जमीन या खेत का नाप निकलकर आ जाएगा.

किसान अब मोबाइल से नाप सकेंगे अपनी जमीन, जान लीजिए पूरा प्रोसेस

प्लॉट की सही डायरेक्शन कैसे जाने?

  • आपको स्मार्टफोन से प्लॉट की सही डायरेक्शन जानने के लिए मोबाइल में कंपास ऐप डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद स्मार्टफोन को प्लॉट के नक्शे के ऊपर रखना होगा.
  • मान लीजिए आपका प्लॉट 20 x 40 स्क्वायर फीट का है तो मोबाइल में आपको 205 डिग्री के आसपास दिखाएगा.
  • खास बात यह है कि आपको अपने मोबाइल को तब तक रोटेड करना है जब की उस पर जीरो (0) डिग्री न आ जाए. 0 डिग्री जहां आएगी वही आपके मोबाइल की सही डायरेक्शन मानी जाएगी

Related Articles

Back to top button