मनोरंजन

बॉलीवुड के जाने-माने सितारे अक्षय कुमार के बेटे ने त्यागा घर, फिल्मी दुनिया से दूर काट रहे अलग जिंदगी

बॉलीवुड के जाने-माने सितारे अक्षय कुमार के बेटे ने त्यागा घर, फिल्मी दुनिया से दूर काट रहे अलग जिंदगी, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अक्षय कुमार एक फैमिली फ्रेंडली परसों है जो कि अपने परिवार के बारे में आए दिन बताते रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा आ रहा हूं फिल्मी दुनिया से दूर रहना चाहता है और घर भी छोड़ कर चला गया. आरो अपना एक फैशन कैरियर बनाना चाहते हैं.उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र ही में मेरा बेटा लंदन चला गया और वहां की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है. वह हमेशा अकेला रहना चाहता है और उसे पढ़ाई का भी बहुत शौक है. अक्षय कुमार नहीं चाहते थे कि वह लंदन जाए लेकिन यह आरव का ही फैसला था जिसे कि वह मन नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें :-बजट सेगमेंट में पेश हुआ Poco का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन, मात्र आठ हजार में मिलेंगे बेस्ट फीचर्स के साथ तगड़ी बेटरी

साथी अक्षय कुमार ने बताया कि आरव अपना सारा काम स्वयं करना चाहता है और ज्यादा महंगे कपड़े भी पहनने में इंटरेस्टेड नहीं है.साथ ही अभी बताया कि आ रहा हूं अपना सारा काम खुद करता है जैसे कि कपड़े धोना और खाना बनाने से लेकर सब कुछ. साथी वह अपने बर्तन भी सेंड होता है और उसे ज्यादा फैशन दिखाने का भी शौक नहीं है.आरव कपड़े खरीदने के लिए एक सेकंड हैंड दुकानों में जाता है और कम खर्च करने में बिलीव रखता है.साथी उन्होंने अपने बेटे से कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन जाए लेकिन आरव को यह सुझाव पसंद नहीं आया.आरव को फैशन में दिलचस्पी थी इसलिए किसी ने उसको फोर्स भी नहीं किया.साथी अक्षय कुमार ने कहा कि तुम्हारी जैसी इच्छा है तुम वैसा करो.

बॉलीवुड के जाने-माने सितारे अक्षय कुमार के बेटे ने त्यागा घर, फिल्मी दुनिया से दूर काट रहे अलग जिंदगी

दोस्तों अक्षय कुमार ने आगे बताया कि उसके इस स्वभाव के पीछे और साधारण इंसान बनने के पीछे उनकी पत्नी का भी हाथ है. जिन्होंने अपने बेटे को इतनी अच्छी परवरिश दी है और सो ऑफ करने से बचाए रखा है.अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल की भी बहुत तारीफ की. जिस तरीके से ट्विंकल और मैं हमारे बेटे की परवरिश की है तो मैं बहुत खुश हूं कि वह एक साधारण का जीवन जीना चाहता है. वहीं पर उनकी बेटी के बारे में उन्होंने बताया कि उसे कपड़े का बहुत ज्यादा शौक है. लेकिन उनका बेटा एक साधारण इंसान की तरह जीवन जीना जाता है इसलिए वह लंदन जाकर पढ़ाई कर रहा है.

यह भी पढ़ें :-टेक मार्केट में सभी कंपनियों को पछाड़ने आ गया है HONOR कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन, कीमत देखकर वाह–वाह कर रहे लोग

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अक्षय कुमार और ट्विंकल के बेटे आरव का जन्म 2002 में हुआ और नितारा का जन्म 2012 में हुआ.अक्षय कुमार ने अपने बेटे के जन्मदिन पर एक प्यारा सा नोट शेयर किया था जिसमें कि उन्होंने लिखा था कि, ओ मेरे अंग्रेज पुत्तर तुम्हारे जन्मदिन के केक पर अब पूरे 21 मोमबत्ती हो गई है.लेकिन बेटा तुम मेरे लिए हमेशा से ही एक मेरे छोटे बच्चे रहोगे जो कि मेरी गोद में खेलता था और खेलता है.अपने इस खास दिन को खूब इंजॉय करो मेरे बेटे, अब तुम कानूनी तौर पर वह सब कुछ कर सकते हो जो कि मुझे शक था कि तुम करने वाले हो. लव यू आरव. तुम्हें पाकर मैं अपने आप को एक प्राउड पापा फील कर पाता हूं.

Related Articles

Back to top button