टेक्नोलोजी

Facebook Instagram Down: दुनियाभर में Facebook और Instagram हुआ डाउन, यूजर्स हो रहे परेशान…

Facebook Instagram Down Meta के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, Facebook और Instagram, मंगलवार को बड़े आउटेज का शिकार हुए। दुनियाभर के यूजर्स ने मेजर फीचर्स को एक्सेस करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ये दिक्कत खासकर अमेरिका में हुई। इंडिपेंडेंट आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector, ने कंटेंट पोस्ट करने में स्ट्रगल करने वाले यूजर्स की रिपोर्ट में वृद्धि दर्ज की, जिसमें Instagram का कमेंट्स सेक्शन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।

यह आउटेज शाम 6:30 बजे IST से शुरू हुआ, जिससे यूजर्स अपने पोस्ट्स पर कमेंट्स नहीं देख पा रहे थे। स्टोरीज और इमेज पर एंगेजमेंट दिख रहा है, लेकिन कमेंट्स गायब थे। Facebook यूजर्स को भी रुकावटों का सामना करना पड़ा, हालांकि डिटेल्स साफ नहीं हैं।

 

 

Read more Pension News: पेंशनभोगीयों के लिए बड़ी खुशखबरी!अब घर बैठे मिलेगी ये सारी सुविधा…

 

 

Facebook Instagram Downअभी तक Meta ने इस रुकावट पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे यूजर्स नाराज हैं और जवाब ढूंढ रहे हैं। कई लोग दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी शिकायतें जाहिर कर रहे हैं, जो इस समस्या के व्यापक असर को दिखाता है। आउटेज का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है और यह कब तक ठीक होगा, इसका पता नहीं चला। आउटेज जारी रहने के कारण, यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे Meta के ऑफिशियल चैनल्स पर अपडेट्स के लिए नजर रखें।

Related Articles

Back to top button