Exchange Traded Funds: सोना-चांदी ETFs ने निवेशकों को एक साल में किया मालामाल, 44% तक का दिया शानदार रिटर्न….

Exchange Traded Funds सोने और चांदी के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचने के साथ ही गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ ने चालू कैलेंडर वर्ष में अभी तक 44% तक का भारी-भरकम रिटर्न दिया है। Gold ETF ने इस साल अभी तक 40.10% का औसत रिटर्न और अधिकतम 41.07 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यूटीआई गोल्ड ईटीएफ ने 2025 में अभी तक का सबसे ज्यादा करीब 41.07% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इसके बाद आदित्य बिड़ला एसएल गोल्ड ईटीएफ का स्थान है, जिसने इस दौरान 40.48% का शानदार रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में एसबीआई गोल्ड ईटीएफ सबसे आखिरी स्थान पर है, जिसने 2025 में अभी तक का सबसे कम करीब 38.22% का रिटर्न दिया है।
रिटर्न देने के मामले में गोल्ड ईटीएफ से आगे है सिल्वर ईटीएफ
साल 2025 में रिटर्न देने के मामले में Silver ETF ने गोल्ड ईटीएफ को भी पीछे छोड़ दिया। सिल्वर ईटीएफ ने इस साल अभी तक औसतन लगभग 42.67% रिटर्न दिया है और अधिकतम 43.57% तक का रिटर्न दिया है। एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ एफओएफ ने चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक लगभग 43.57% का सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इसके बाद यूटीआई सिल्वर ईटीएफ का स्थान है, जिसने इसी अवधि में 43.36% रिटर्न दिया है। टाटा सिल्वर ईटीएफ ने इस लिस्ट में सबसे नीचे है, जिसने चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक का सबसे कम लगभग 41.20% रिटर्न दिया है। हालांकि, ये गोल्ड ईटीएफ के उच्चतम रिटर्न से ज्यादा है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
Exchange Traded Fundsएक्सिस म्यूचुअल फंड के एक नोट के अनुसार, इस साल सोने और चांदी में जोरदार तेजी आई है और दोनों धातुएं अपने लचीलेपन और प्रासंगिकता को दर्शाती हैं क्योंकि निवेशक अस्थिर वैश्विक माहौल में सुरक्षा और स्थिरता चाहते हैं। इसी बीच, आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 5,080 रुपये की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में भी 2,800 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद ये 1,28,800 रुपये प्रति किलो के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गईं।