EV ने पेश की अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक

mini ev:भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी प्योर EV ने नई इलेक्ट्रिक बाइक ‘इकोड्राईफ्ट पेश की है। ये एक बार चार्ज करने पर 130 किमी की राइडिंग रेंज देगी। ग्राहक डीलरशिप पर जाकर टेस्ट राइड कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत नहीं बताई है। इस नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में बताई जाएगी।
इसमें 3 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी का कहना है कि EcoDryft में 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है। फुल चार्ज होने पर ये बाइक 85 किमी से 130 किमी तक की रेंज देगी। इकोड्राईफ्ट की लोडिंग कैपेसिटी 140 किलो की है।
Read more:Flipkart, Amazon से भी सस्ता सामान बेच रही ये वेबसाइट
इस बाइक में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर मेंस्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है। इसमें फ्रंट LED लाइट मिलेगी।
मिलेंगे 4 कलर ऑप्शन
इस बाइक में एंगुलर हेडलैंप, फाइव स्पोक एलॉय व्हील, सिंगल पीस सीट, आकर्षक डिजाइन का फ्यूल टैंक है जिसमें स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने इस बाइक को चार कलर ऑप्शंस – ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड के साथ पेश किया है।
mini ev:कंपनी की अभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एट्रीस्ट 350 बाजार में बिक रही है। एट्रीस्ट 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है। वहीं, फुल चार्ज होने के बाद ये 140 किमी की रेंज देती है। इसमें तीन राइडिंग मोड- ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल हैं। प्योर EV बाइक की बैटरी पर 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है।



