EPFO Update: Google Pay और PhonePe से निकलेंगे PF के पैसे, जानिए कब से होगा शुरू?

EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के करोड़ों कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। अभी तक पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए कई दिनों तक इतजार करना पड़ता है, लेकिन नए बदलाव के बाद मिनटों में पीएफ का पैसा आपके हाथ में होगा। सरकार जल्द ही PF का पैसा निकालने के लिए ATM कार्ड लाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिसके लिए EPFO, NPCI से बात कर रहा है। जानिए अभी PF खाते से पैसे निकालने के लिए कितने दिन का समय लगता है? कब तक यह पैसा ATM से निकाला जा सकेगा?
EPFO 3.0 वर्जन क्या?
EPFO जल्द ही अपना नया EPFO 3.0 वर्जन लॉन्च करने वाला है। इसमें खाताधारकों को अपने फंड को सीधे तौर पर ATM से निकालने की सुविधा मिल जाएगी। इसकी जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की है। जिसमें बताया गया कि EPFO 3.0 को बैंकिंग प्रणाली की तरह ही बनाया जाएगा। जिसके बाद से कर्मचारी अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) का इस्तेमाल कर आसानी से पैसे का लेनदेन कर पाएंगे। हालांकि, इसके लिए भी कुछ नियम और शर्तें लागू होंगी, जिनके मुताबिक ही पैसे निकाल पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नई सुविधा जून 2025 से शुरू होने की संभावना है।
Read more Delhi Election: दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन…
PF से UPI पेमेंट
EPFO Updateएटीएम के अलावा, EPF मेंबर्स को और अधिक राहत देते हुए UPI के इस्तेमाल पर भी काम किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए EPFO नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से बात कर रहा है। अगर सब सही रहा, तो आने वाली मई या जून तक EPF मेंबर GPay, PhonePe और Paytm से भी पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इस सुविधा से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिनको इमरजेंसी में पीएफ से पैसा निकालना है। अभी इस पूरे प्रोसेस में करीब 8 से 10 दिन का समय लग जाता है। इसके साथ ही पैसे निकालने के लिए किसी ऑफिस के चक्कर या लंबे प्रोसेस से भी बचा जा सकेगा।



