बिजनेस

EPFO UAN activation and Aadhaar Link: EPFO में बढ़ गई UAN एक्टिवेशन और Aadhaar लिंक की डेडलाइन, जानें नई तारीख..

EPFO UAN activation and Aadhaar Link: नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। EPFO ने UAN को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक (Aadhaar Link) करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। अब यह जरूरी काम 15 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। यह डेडलाइन 15 फरवरी 2025 को खत्म हो गई थी। इस विस्तार से कर्मचारियों को रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना के तहत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिक समय मिलेगा। श्रम और रोजगार मंत्रालय के एक सर्कुलर ने विस्तार की पुष्टि की।

UAN को एक्टिव करना क्यों है जरूरी?

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) 12 अंकों का होता है। इसके जरिए कर्मचारी अपने PF खाते से जुड़ी सभी जानकारियों को ट्रैक कर सकते हैं। UAN Activation के कई फायदे हैं:

आप EPFO की सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

PF खाते की जानकारी देख सकते हैं और पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।

PF राशि को ऑनलाइन विड्रा (Withdraw) कर सकते हैं।

बिना किसी परेशानी के PF ट्रांसफर कर सकते हैं।

रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ELI Scheme) का लाभ ले सकते हैं।

 

UAN Activation और Aadhaar Link करने की प्रक्रिया

EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Services सेक्शन में ‘For Employees’ पर क्लिक करें। ‘Member UAN Online Service’ पर क्लिक करें। ‘Activate UAN’ पर क्लिक करें। 12 अंकों का UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें। ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें। Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें। UAN एक्टिवेट हो जाएगा और मोबाइल पर एक पासवर्ड मिलेगा। UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

 

EPFO में नया बदलाव

EPFO UAN activation and Aadhaar LinkEPFO अब UPI के जरिए PF निकासी की सुविधा देने की योजना बना रहा है। इससे PF निकासी और भी आसान हो जाएगी। EPFO ने नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत बिना किसी दस्तावेज के नाम और जन्मतिथि में सुधार किया जा सकता है। अब EPFO सदस्य स्वयं अपने PF अकाउंट को एक नियोक्ता से दूसरे नियोक्ता के पास ट्रांसफर कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button