बिजनेस

EPFO Interest Rate: EPFO ग्राहकों के लिए खुशखबरी, खाते में आया PF ब्याज का पैसा, यहां करें तुरंत चेक

EPFO Interest Rate अगर आप सैलरीड क्‍लास हैं और हर महीने आपकी तनख्‍वाह से पीएफ कटता है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. कर्मचारी भव‍िष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने व‍ित्‍त वर्ष 2024-25 के लि‍ए घोष‍ित क‍िये गए 8.25% ब्याज को सदस्‍यों के खाते में जमा कर द‍िया है. करीब 97 प्रत‍िशत सदस्‍यों के खाते में ब्‍याज का पैसा जमा कर द‍िया गया है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि ईपीएफओ (EPFO) हफ्ते के अंत तक FY 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज को सभी मेंबर के खातों में जमा कर देगा. हर साल, केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी द‍िये जाने के बाद ईपीएफओ अपने करोड़ों सदस्यों के खातों में ब्याज जोड़ता है.

 

समय से पहले EPFO खाताधारकों को मिला ब्याज

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार, 8 जुलाई को बताया कि इस बार ईपीएफओ ने परंपरा से अलग हटकर ब्याज की राशि जमा कराई है। इससे पहले आमतौर पर ईपीएफओ के सदस्यों के अकाउंट में ब्याज की राशि दिवाली के आसपास या साल के आखिरी महीने दिसंबर में जमा कराई जाती थी।

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस साल अपने सदस्यों के खातों में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 8 जुलाई तक 13.86 लाख प्रतिष्ठानों के 32.39 करोड़ सदस्य खातों में ब्याज जमा किया जा चुका था, जो कि कुल खातों का 96.51% है।

 

जल्दी ब्याज जमा करने की प्रक्रिया

इस साल ब्याज जमा करने की प्रक्रिया पिछले साल की तुलना में बहुत तेजी से पूरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया अगस्त में शुरू हुई थी और दिसंबर में पूरी हुई थी, जबकि इस साल यह प्रक्रिया जुलाई में ही पूरी हो गई है।

 

Read more Chhattisgarh latest news: किसानों के लिए अच्छी खबर; साय सरकार ने खाद-बीज की बड़ी व्यवस्था, जानें कैसे होगी पूर्ति

 

सिस्टम में सुधार

EPFO Interest Rateसूत्रों ने बताया कि ब्याज जमा करने के सिस्टम में सुधार किया गया है, जिससे प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है। इस साल 99.9% प्रतिष्ठानों और 96.51% पीएफ खातों में ब्याज जमा किया जा चुका है, और बाकी बचे खातों में भी जल्द ही ब्याज जमा कर दिया जाएगा। इस तेजी से ब्याज जमा करने की प्रक्रिया से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है, जो अपने खातों में ब्याज का इंतजार कर रहे थे। अब वे अपने खातों में ब्याज की राशि देख सकते हैं और इसका उपयोग अपने वित्तीय जरूरतों के लिए कर सकते हैं।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर को 22 मई 2025 को सरकार ने मंजूरी दी थी. इसके बाद ईपीएफओ ने तैयारियां शुरू कीं और 6 जून की रात से सालाना खातों को अपडेट करना शुरू किया. मंडाविया ने बताया क‍ि इस साल 13.88 लाख संस्‍थानों के 33.56 करोड़ मेंबर के अकाउंट को अपडेट करना था. 8 जुलाई तक 13.86 लाख प्रत‍िष्‍ठानों के 32.39 करोड़ खातों में ब्याज जमा हो चुका है.

 

 

EPFO पोर्टल पर पासबुक चेक करें

> सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.

> अब ‘For Employees’ पर जाएं, होमपेज पर ‘Our Services’ के तहत ‘For Employees’ पर क्लिक करें.

> ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें: ‘Services’ सेक्शन में ‘Member Passbook’ चुनें.

> यहां लॉगइन करने के लि‍ए अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN), पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें.

> लॉगइन करने के बाद अपने मेंबर आईडी पर क्लिक करें. यहां आप अपने अकाउंट में जमा ब्याज और बैलेंस देख सकते हैं.

> अब पासबुक को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

 

 

उमंग ऐप से चेक करें

> सबसे पहले अपने फोन पर उमंग ऐप (UMANG) डाउनलोड करें.

> अब इसमें ईपीएफओ स‍िलेक्‍ट करें ऐप में ‘EPFO’ विकल्प पर क्लिक करें.

> ‘View Passbook’ चुने, ‘Employee Centric Services’ में ‘View Passbook’ पर जाएं.

> अपने UAN और ओटीपी (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा) के साथ लॉगिन करें.

> अब पासबुक में आ अपने खाते का बैलेंस और ब्याज देख सकेंग

 

एसएमएस के जरिये

>EPFO Interest Rate सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेजें.

> EPFOHO UAN HIN (HIN की जगह अपनी पसंदीदा भाषा का कोड डालें, जैसे ENG, TAM आदि).

> आपको एसएमएस के जरिये आपके पीएफ बैलेंस और हाल की जमा राशि से जुड़ी जानकारी म‍िल जाएगी.

Related Articles

Back to top button