टेक्नोलोजी

Enigma ने लॉन्च किया Ambier N8 ई- स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 200 किमी…

Enigma Ambier N8 : मध्य प्रदेश बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एनिग्मा ने आज अम्बेर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया. जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपये से 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. वहीं कंपनी अपने इस स्कूटर के लिए 200 किमी की राइडिंग रेंज का दावा कर रही है, साथ ही इसे 2-4 घंटे में चार्ज किया जा सकेगा. वहीं इसे खरीदने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक किया जा सकता है. आगे हम इसके बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं.

एनिग्मा एम्बियर एन8 पावर पैक और रेंज

 

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है.1500-वाट BLDC मोटर से लैस है. जो इसे 45-50 किमी/घंटे की टॉप-स्पीड पकड़ने में मदद करती है. इस स्कूटर को पावर देने के लिए एक 63V 60AH बैटरी दी गयी है, जो सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. वहीं कंपनी के मुताबिक, बैटरी को 2-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

 

एनिग्मा एम्बियर एन8 डायमेंश

इसका कुल वजन 220 किग्रा है और यह 200 किग्रा तक का वजन उठाने में सक्षम है. इसकी बूट कैपेसिटी 26l की है और इसका व्हीलबेस 1,290 मिमी है.

 

एनिग्मा एम्बियर एन8 फीचर्स 

 

इसके फीचर्स की बात करें तो, इसे ऑन कनेक्ट ऐप से लैस किया है. इसके अलावा इसमें 130 mm फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में कॉइल स्प्रिंग मिलता है.

 

एनिग्मा एम्बियर एन8 कलर ऑप्शन

 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 कलर ऑप्शन (जैसे ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर) में खरीदा जा सकता है.

 

इनसे होगा मुकाबला

 

Enigma Ambier N8 एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वालों में ओला एस1, टीवीएस आई क्यूब. इलेक्ट्रिक एथर 450एक्स और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.

Related Articles

Back to top button