देश

Engineering Student Commits Suicide: इंजीनियरिंग के छात्र ने पंखे से लटका किया आत्महत्या

Engineering Student Commits Suicide : झारखंड के रांची में एक छात्रावास में इंजीनियरिंग के 20-वर्षीय एक छात्र का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ जिले के हेसला गांव के निवासी छात्र ने मंगलवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। रांची सदर पुलिस थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उसके कमरे से एक ‘सुसाइड नोट’ भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है।’’ मृतक की पहचान बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के छात्र पीयूष राज के रूप में हुई है।

Read more: Raigarh News: थाना प्रभारी चक्रधरनगर ने देर रात शादी पंडाल में बज रहा डीजे सिस्टम किए जब्त

साथियों ने देखा पंखे से लटके हुए

Engineering Student Commits Suicide :  लक्ष्मीकांत ने कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि वह अंतर्मुखी था और अन्य छात्रों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था।’’ अधिकारी ने बताया कि राज मंगलवार को अपने छात्रावास के कमरे में ही था और सुबह की कक्षाओं तथा शाम की सभा में भी अनुपस्थित रहा। उन्होंने कहा, ‘‘जब उसके सहपाठी उसकी तलाश करते हुए छात्रावास पहुंचे तो पाया कि कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने तुरंत संस्थान के प्रशासन को फोन किया। ताला तोड़ने के बाद पता चला कि वह पंखे से लटका हुआ था।’’ छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची भेज दिया गया।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button