Employment to 5 lakh people in UP उत्तर प्रदेश। क्या आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और बेरोजगार हैं तो अब टेंषन फ्री हो जाइए क्योंकि प्रदेश की योगी सरकार 5 लाख लोगों को रोजगार देने जा रही है। बता दें कि इस साल राज्य में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की निवेश परियोजनाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। इन सभी का एक साथ भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कराया जाएगा।
एसएमई सेक्टर में लगेगा सबसे ज्यादा निवेश
बता दें कि सबसे ज्यादा 1081 निवेश परियोजनाएं एसएमई सेक्टर लगने जा रही हैं। निवेश के आकार के लिहाज से सबसे ज्यादा 107364 करोड़ रुपये की 125 परियोजनाएं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत सेक्टर में है। अभी तक 75 जिलों में 10 हजार निवेश परियोजनाएं लगने को तैयार हो गई हैं। इनके जरिए 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। चूंकि अभी आयोजन में एक महीने से ज्यादा का वक्त है, इसलिए इसे 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का काम विभिन्न विभाग तेजी से कर रहे हैं। इसमें सबसे अहम काम निवेशकों को विवाद रहित जमीन उपलब्ध करवाना है।
Read more: PM Modi Maharashtra Visit LIVE: PM नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छता अभियान’ में लिया हिस्सा
बनाई गई हाईपावर कमेटियां
यूपी सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी 2024 (Ground Breaking Ceremony 2024) के मेगा आयोजन की तैयारियों के लिए हाईपावर कमेटियां बनाई गई हैं। IDC की अध्यक्षता में बनी कार्यकारी समिति इस आयोजन का पूरा रोडमैप तैयार कर रही हैं। इसमें MSME, गृह, लोक निर्माण, पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव, एमडी पावर कारपोरेशन, आवास आयुक्त, डीजीपी, लखनऊ, के डीएम, कमिश्नर, नगर आयुक्त व पुलिस आयुक्त शामिल हैं। यह कमेटी प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तारीख के लिए पीएमओ से संपर्क में है। पार्टनर देशों के अलावा, विशिष्ट अतिथियों, उद्योगपतियों को आमंत्रण देने का काम भी इस कमेटी को सौंपा गया है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाने की तैयारी
Employment to 5 lakh people in UP : IDC की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का चयन का काम इस महीने पूरा हो जाएगा। इसके अलावा बिड मूल्यांकन समिति, प्रोटोकाल व आतिथ्य समिति, व प्रदर्शनी समिति भी गठित की गई है। लखनऊ में UPCIDA द्वारा स्कूटर इंडिया की विकसित गई गई जमीन पर अशोक लीलैंड कंपनी FDI के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाने जा रही है, जहां पहले चरण में (187 करोड़ का निवेश) बसें असेंबल की जाएंगी। इसे भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में शामिल किया जाएगा।