Emergency Movie: बॉक्स ऑफिस पर ‘इमरजेंसी’ का नहीं चला जादू, कंगना रनौत की फिल्म ने की इतने करोड़ की ओपनिंग…
Emergency Movie कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ लंबे समय तक विवादों में रहने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज तो हो गई, लेकिन ओपनिंग डे पर यह फिल्म बेदम साबित हुई है। फिल्म शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में आई। हालांकि, पंजाब के सिनेमाघरों में SGPC के विरोध के कारण इसकी स्क्रीनिंग नहीं हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.50 करोड़ रुपये से भी कम का बिजनस किया है। हां, यह बीते 5 साल में कंगना की सबसे बड़ी ओपनिंग जरूर है। दूसरी ओर, ‘इमरजेंसी’ के साथ ही रिलीज हुई राशा थडानी, अमन देवगन और अजय देवगन की ‘आजाद’ भी पहले दिन जादू चला नहीं पाई है। इस फिल्म की कमाई 2 करोड़ से भी कम रही है।
इमरजेंसी’ को कंगना रनौत ने डायरेक्ट भी किया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ऊपर बनी है। फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की समीक्षकों ने तारीफ की है और कंगना की एक्टिंग को बेहतरीन बताया है। लेकिन शुक्रवार को नेशनल सिनेमा लवर्स डे (99 रुपये में टिकट)के बावजूद फिल्म के सुबह और दोपहर के शोज में 10-13% सीटों पर ही दर्शक नजर आए। शाम और रात के शोज में यह संख्या बढ़कर 36% तक पहुंची।
इमरजेंसी’ मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Emergency Moviesacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर देश में 2.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म की यह कमाई यकीनन बेहद कम है। लेकिन फिर भी महामारी के बाद कंगना को बीते 5 साल में यह सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। कंगना की पिछली फिल्म ‘तेजस’ ने 2023 में ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे।