टेक्नोलोजी

Electric Scooters: जाने Hero Vida V1, Ola S1 Pro और Ather 450X में कौन है सबसे सस्ता?

Electric Scooters Price Comparison: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Hero Vida V1 लॉन्च कर दिया है. इसे दो वेरिएंट्स- V1 Plus और V1 Pro में पेश किया गय है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.45 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. बाजार में इसका मुकाबला Ola S1 Pro और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा. तो चलिए, आपको इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों के बारे में बताते हैं, जिससे आप जान पाएंगे कि तीनों मे से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सस्ता है.

Hero Vida

Hero Vida V1 Plus बेस वेरिएंट हैं जबकि Hero Vida V1 Pro टॉप वेरिएंट हैं. V1 Plus की कीमत 1,45,000 रुपये है जबकि Vida V1 Pro की कीमत 1,59,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कीमत में यह काफी महंगी पेशकश है. हीरो का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 165 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकता है. इसकी बुकिंग आज (10 अक्टूबर) से शुरू हो रही है.

Ola S1 Pro

Ola S1 Pro अपने लॉन्च से पहले से ही सबसे ज्यादा चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर था. कुछ कथित खामियों के बावजूद यह बाजार में बेस्टसेलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक बना हुआ है. ओला एस1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे Vida V1 Plus से थोड़ा अधिक किफायती बनाती है. यह Vida V1 Pro से 19,000 रुपये सस्ता है.

Read more:Mulayam Singh Yadav Death: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का हुआ निधन

Ather 450X

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एथर 450X एक मजबूत प्रोडक्ट बना हुआ है. यह अपने स्पोर्टी लुक और प्रदर्शन की वजह से बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है. हाल ही में इसका अपडेट वर्जन भी लॉन्च किया गया था. एथर 450X की कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कीमत के मामले में यह Vida V1 Plus और Vida V1 Pro के बीच में है.

कीमतें

— Hero Vida V1 Plus- 1,45,000 रुपये
— Hero Vida V1 Pro- 1,59,000 रुपये
— Ola S1 Pro- 1,39,999 रुपये
— Ather 450X- 1,55,657 रुपये

Related Articles

Back to top button