देश

Election : सरकार द्वारा कड़े नियम लागु किये गए है जिसमे इलेक्शन के दौरान बंद रहेंगी शराब की दुकाने और बार

Election : सरकार द्वारा कड़े नियम लागु किये गए है जिसमे इलेक्शन के दौरान बंद रहेंगी शराब की दुकाने और बार

Election : सरकार द्वारा कड़े नियम लागु किये गए है जिसमे इलेक्शन के दौरान बंद रहेंगी शराब की दुकाने और बार लोकसभा चुनावजल्द ही शुरू होने वाले है ,2024 के आने वाले दिनों में अलग- अलग राज्यों में लोग शराब नहीं पी सकेंगे।इसके लिए सरकार द्वारा खास प्रतिबन्ध लगाया गया है ,की शराब की दुकाने और बार को बंद रखा जाये।

यह भी पढ़े :Park Avenue परफ्यूम की खुशबु से बनाये सबको अपना दीवाना,इसे लगाकर करे सबको अपनी तरफ अट्रैक्ट

Election : सरकार द्वारा कड़े नियम लागु किये गए है जिसमे इलेक्शन के दौरान बंद रहेंगी शराब की दुकाने और बार

लोकसभा चुनाव 2024 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले है ,जिसकी तैयारियां काफी जोरो से शुरु हो चुकी है। इलेक्शन कमिशन की ओर से चुनाव के लिए एक लिस्ट जारी की गयी है। देशभर के अलग-अलग राज्य में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग होने वाली है। 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। वोटिंग की शुरुआत से पहले अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राय डे घोषित किया है।

दिल्ली सरकार ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अप्रैल से जून महीने के अंदर ड्राय डे की तारीखों का एलान किया है। राजधानी दिल्ली की लोकसभा सीटों पर मतदान के चलते 23 मई से 25 मई तक और वोट काउंटिंग के दिन 4 जून तक शराब की दुकानें बंद और बार क्लब पूरी तरह से बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक ड्राय डे लागु किया गया है। जबकि राज्य में ईद-उल-फितर (Id-ul-Fitr) (11 अप्रैल), राम नवमी (17 अप्रैल), महावीर जयंती (21 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (23 मई) और ईद-उल-जुहा (17 जून) पर भी शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Election : सरकार द्वारा कड़े नियम लागु किये गए है जिसमे इलेक्शन के दौरान बंद रहेंगी शराब की दुकाने और बार

राजस्थान में 19 अप्रैल को पहले फेज में 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होंगी। 17 अप्रैल को शाम 6 बजे से 19 अप्रैल को वोटिंग खत्म होने तक राज्य में ड्राय डे का आदेश दिया गया है। और 26 अप्रैल को राज्य में 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे फेज की वोटिंग और बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होगा। राज्य में 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को वोटिंग खत्म होने तक शराब की दुकानें बार क्लब पूरी तरह से बंद रखने का सरकार द्वारा आदेश दिया गया है।

प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए कानून व्यवस्था के मद्देनजर शहर में कई दिनों के लिए कड़े नियम लागु किये गए है। जिसमे शराब और क्लब और शराब बिकने वाली हर दुकाने बंद रहेगी। दिल्ली में शराब के शौकीन लोगों के लिए  बहुत खास खबर है जो बेहद अहम है। आबकारी विभाग ने राज्य में ड्राई डे घोषित कर दिया गया है।

लोकसभा चुनावों से पहले शराब के अवैध प्रवाह पर नज़र रखने के लिए सभी 24 शराब उत्पादन को बंद कर दिया गया है। और इन पर कड़ी नजर रखे हुए है। चुनाव के इन दिनो मदिरा और शराब की सभी दुकाने बंद रहेंगी। शराब की अवैध बिक्री करने पर या फिर पब्लिक प्लेस पर शराब पीते हुए पकड़े जाने पर कड़ी सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़े :आज ही शुरू करे सिरोही नस्ल की बकरी का बिजनेस और बन जाये लखपति, ऐसे करे पहचान और जाने पलने का तरीका

Related Articles

Back to top button