Election result Kerala: तिरुवनंतपुरम में NDA की ऐतिहासिक जीत, जानें केरल निकाय चुनाव का रिजल्ट?

Election result Kerala में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना हुई। तिरुवनंतपुरम में एनडीए ने एतिहासिक जीत हासिल की है। वहीं एनडीए की एतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर तिरुवनंतपुरम की जनता को धन्यवाद किया है। इसके साथ ही उन्होंने एलडीएफ और यूडीएफ पर भी निशाना साधा है।
केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है। जनता को पूरा विश्वास है कि राज्य की विकास संबंधी आकांक्षाओं को केवल हमारी पार्टी ही पूरा कर सकती है। हमारी पार्टी इस जीवंत शहर के विकास और लोगों के लिए जीवन स्तर को सुगम बनाने की दिशा में काम करेगी।”
मेहनती कार्यकर्ताओं के प्रति आभार
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार परिणाम सुनिश्चित करने वाले सभी मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति मेरा आभार। आज का दिन केरल में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों के परिश्रम और संघर्षों को याद करने का दिन है, जिन्होंने आज के इस परिणाम को संभव बनाया। हमारे कार्यकर्ता हमारी शक्ति हैं और हमें उन पर गर्व है!”
केरल के लोग UDF और LDF से हुए तंग
वहीं केरल के निकाय चुनावों को लेकर पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “केरल के उन सभी लोगों का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को वोट दिया। केरल के लोग यूडीएफ और एलडीएफ से तंग आ चुके हैं। वे एनडीए को एकमात्र विकल्प के रूप में देखते हैं जो सुशासन प्रदान कर सकता है और सभी के लिए अवसरों से युक्त #VikasitaKeralam का निर्माण कर सकता है।”
एनडीए ने दर्ज की बड़ी जीत
Election result Keralaबता दें कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें गठबंधन को कुल 50 सीटों पर जीत मिली है। वहीं एलडीएफ ने 29, यूडीएफ ने 19, और अन्य ने दो सीटें जीती हैं। 101 वार्डों वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 52 है। भाजपा इस चुनाव में पिछले 10 वर्षों से केरल की राजधानी के शहरी निकाय में सत्ता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही थी।


