देश

Election Commission: चुनाव आयोग ने पूरे देश में “SIR” तैयारियों को अंतिम रूप देने का दिया निर्देश!

Election Commission:   देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में चल रहा चुनाव आयोग का दो दिवसीय सम्मेलन  आज यानि गुरुवार को संपन्न हो गया. जिसमें सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने की. इस दौरान चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी उपस्थित रहे.जिसके बाद अपने-अपने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया.

Bihar Election News: विधानसभा चुनाव

Read More: Latest Raigarh News: जेपीएल प्लांट से एसएस स्टील चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तमनार पुलिस ने कार सहित माल बरामद कर भेजा जेल

SIR की तैयारियों पर दिए निर्देश

इस सम्मेलन के दौरान आयोग ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को जो है देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रव्यापी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी (SIR) की तैयारियां शुरू हो गई हैं.आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एसआईआर प्रक्रिया पर प्रस्तुतीकरण के बाद, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया गया. साथ ही इसके अलावा आयोग ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले एसआईआर के अनुसार मतदाताओं को वर्तमान मतदाताओं के साथ मिलान करने के लिए सीईओ को पहले जारी किए गए निर्देशों पर हुई प्रगति का भी आकलन किया.

 

Related Articles

Back to top button