देश

ED File Case Against Celebs: विजय देवरकोंडा समेत ED ने 29 फिल्मी सितारों के खिलाफ किया केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला..?

ED File Case Against Celebs प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है. ED ने तेलंगाना के 29 फिल्मी सितारों, यूट्यूबर्स और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस लिस्ट में बड़े बड़े फिल्मी सितारों का नाम सामने आया है. यह कार्रवाई साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) के आधार पर की गई है.

बता दें कि विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, मंचु लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला, प्रणीता सुभाष, एंकर श्रीमुखी, श्यामला, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. जांच में शामिल फिल्मी सितारों की भूमिका की जांच हो रही है.

मियापुर के व्यवसायी फणिंद्र शर्मा ने इसकी शिकायत साइबराबाद थाने में दर्ज कराया, जिसके बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस ने फिल्मी सितारों सहित इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि इस तरह के ऐप्स से मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास फैमिलीज को काफी नुकसान हो रहा है. इस शिकायत के बाद साइबराबाद पुलिस ने 19 मार्च 2025 को 25 सेलिब्रिटीज के खिलाफ FIR दर्ज की थी.

 

Read More – UPI Smart Upgrade: स्मार्ट UPI से बदल जाएगा लेन-देन का तरीका, अब बिना ऐप से स्मार्टवॉच, कार और टीवी से भी कर सकेंगे पेमेंट!

 

ED File Case Against Celebsइस मामले में विजय देवरकोंडा की टीम ने साफ किया कि उन्होंने केवल कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का प्रचार किया था, जो 2023 में समाप्त हो चुका है. वहीं, प्रकाश राज ने कहा कि उन्होंने 2016 में एक ऐप का प्रचार किया था, लेकिन बाद में इसे गलत मानकर इससे दूरी बना ली. इसके अलावा राणा दग्गुबाती ने भी कानूनी अनुपालन की बात कही. यह मामला तेलुगु फिल्म उद्योग में बड़ा विवाद बन गया है. ईडी की जांच से इन हस्तियों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का खतरा बढ़ गया है.

Related Articles

Back to top button