देश

ED के छापे 17 करोड़ नकद जब्त,पलंग के नीचे 500 और 2000 रुपये की नोटों की गड्डियां मिली हैं.

Kolkata News पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में फिर भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. खाट के नीचे 500 और 2000 रुपये की नोटों की गड्डियां मिली हैं. सुबह ईडी की टीम ने गार्डनरिच में ट्रांसपोर्ट कारोबारी निसार खान के घर पर छापा मारा. पता चला है कि वहां से मोटी रकम बरामद हुई है. खाट के नीचे प्लास्टिक के पैकेट में लिपटे 500 और 2000 रुपये के कई बंडल मिले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार खाट के नीचे से 15 करोड़ की नोटों की गड्डियां मिली हैं. ईडी के अधिकारियों का कहना है कि वह मोबाइल गेम ऐप के फ्रॉड से जुड़ा हुआ था. इसी मामले में कोलकाता के छह ठिकानों पर छापेमारी की गयी है.

फरवरी 2021 में पुलिस ने दर्ज की थी FIR

ED ने बताया कि फेडरल बैंक ने सबसे पहले कंपनी के खिलाफ कोलकाता के कोर्ट में शिकायत की थी। इसके बाद फरवरी 2021 में कोलकाता पुलिस ने कंपनी और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ FIR दर्ज की थी। शनिवार को ED ने छापामार कार्रवाई की।

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, मैकलियॉड स्ट्रीट, गार्डेनरीच और मोमिनपुर में ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही छापेमारी कर रही हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ ये टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। ED के अधिकारियों ने पेशे से वकील पिता-पुत्र के आवास पर भी सर्चिंग की।

Kolkata News

धोखाधड़ी के लिए ही एप लांच किया- ED
ED ने आरोप लगाया कि आमिर खान ने मोबाइल गेमिंग ऐप ई-नगेट्स लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए लांच किया था। शुरुआत में कंपनी ने यूजर्स को कमिशन दिया। लोगों के वालेट्स में आया पैसा भी आसानी से निकला। इससे लोगों में कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ा और लोग ज्यादा कमिशन के लिए बड़ी रकम लगाने लगे। जब लोगों से बड़ी रकम कंपनी को मिल गई तो इस एप से पैसों की निकासी अचानक रोक दी गई।

इसके पीछे एक ही तर्क दिया गया कि सिस्टम अपग्रेडेशन और सरकारी एजेंसियों की जांच के कारण निकासी रोकी गई है। इसके बाद ऐप सर्वर से सारा डेटा हटा दिया गया, इसमें प्रोफाइल इनफॉर्मेशन भी शामिल है। इसके बाद यूजर्स को धोखाधड़ी समझ में आई।

चीनी एप से लिंक तलाश रही एजेंसी
एजेंसी अभी इसका पता लगा रही है कि क्या ऐप और इसके ऑपरेटर्स का चीनी ऐप से कोई लिंक है जो लोगों को धोखे में रखकर कम दरों पर लोन देने का दावा करते हैं। इन लोन ऑपरेटर्स की धमकियों के बाद इन ऐप के चक्कर में फंसे कुछ यूजर्स ने बाद में अपनी जान तक दे दी।

कोलकाता के कारोबारी के घर मिली नोटों की गड्डियां.

Kolkata News  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गार्डनरिच में एक परिवहन व्यवसायी निसार खान के घर से भारी मात्रा में धन बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार निसार के दो मंजिला मकान की पलंग के नीचे से प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे 500 टका के नोटों के ढेरों बंडल मिले. 2000 रुपये के नोटों का एक बंडल मिला. शनिवार सुबह ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता में तीन जगहों पर संयुक्त अभियान शुरू किया. ईडी सूत्रों के मुताबिक, पार्क स्ट्रीट के पास मैकलियोड स्ट्रीट पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ईडी के सूत्रों ने बताया कि बाकी दो छापे बंदरगाह से सटे इलाके और गार्डनरिच के शाही स्थिर इलाके में डाले गये हैं.

Related Articles

Back to top button