देश

Earthquake Today: शक्तिशाली भूकंप से डोली इस देश की धरती, 12 घंटे में 75 झटके, 6 की मौतें.. रिक्टर स्केल पर 7.1 रही तीव्रता

Earthquake Today देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके दर्ज किए जा रहे हैं। शनिवार तड़के 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र मात्र 10 किलोमीटर की केंद्र पर रहा। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, ये भूकंप के झटके दक्षिण अमेरिका के केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच समुद्र में ड्रेक पैसेज पर आया है।

 

सुनामी का अलर्ट जारी

इस जोरदार भूकंप के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। चिली के लिए संभावित सुनामी खतरे का डर बना हुआ है। लोगों को समुद्री तटों से दूर रहने को कहा गया है। मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की खास सलाह दी गई है।

 

read more Tatkal Ticket Booking: त्योहारों के सीजन पर कन्फर्म ट्रेन टिकट चाहिए? ऐसे मिनटों में बुक करें तत्काल टिकट, बढ़ जाएंगे कन्फर्म सीट मिलने के चांस

 

 

फिलीपीन में आए भूकंप से 7 की मौत

वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को दक्षिणी फिलीपीन के पास एक ही क्षेत्र में कुछ घंटों के अंतराल पर दो शक्तिशाली भूकंप के झटके आए। भूकंप का पहला झटका सुबह में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई। इसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, इससे भूस्खलन हुआ, अस्पतालों और स्कूलों को नुकसान पहुंचा और सुनामी की चेतावनी के कारण आसपास के तटीय क्षेत्रों को खाली कराना पड़ा। हालांकि, सुनामी की चेतावनी बाद में वापस ले ली गई।

 

दूसरे भूकंप की तीव्रता 6.8 रही 

Earthquake Todayदूसरे भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी। फिलीपीन के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान के प्रमुख टेरेसिटो बैकोलकोल ने बताया कि शुक्रवार को आए भूकंप के झटके दावाओ ओरिएंटल प्रांत के मनय शहर में महसूस किये गए थे। यह भूकंप फिलीपीन गर्त (ट्रेंच) में 37 किलोमीटर की गहराई पर हुई हलचल के कारण आया था। (इनपुट-एपी)

 

Related Articles

Back to top button