Earthquake News: भूकंप से फिर कांपी धरती, जाने कहां- कितनी तीव्रता के लगे झटके??

Earthquake News भूकंप के जोरदार झटकों से धरती एक बार फिर कांपी है। आज 3 मार्च दिन गुरुवार को अलसुबह इंडोनेशिया में जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन करीब 6 की तीव्रता वाले भूकंप से देशवासियों में दहशत का माहौल जरूर बना हुआ है। इस भूकंप का केंद्र टरनेट शहर से 161 किलोमीटर दूर धरती के नीचे मिला। भूकंप अलसुबह करीब 2 बजकर 33 मिनट पर आया, जब लोग नींद के आगोश में थे कि अचानक धरती हिलने लगी। झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और रातभर बाहर ही रहे।
म्यांमार में लगातार लग रहे भूकंप के झटके
बता दें कि म्यांमार में 5 दिन पहले आए करीब 8 की तीव्रता वाले भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी। इसके बाद से लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। एक अप्रैल दिन मंगलवार को भी 2 बार भूकंप आया, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 और 4.7 रही। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन म्यांमार के लोगों में दहशत का माहौल ऐसा बना हुआ है कि वे सड़कों पर दिन-रात बिता रहे हैं। म्यांमार की सरकार ने भी देशवासियों को सतर्क रहने को कहा है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, बुधवार 2 अप्रैल को भी म्यांमार में भूकंप के झटके लगे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 रही। इस भूकंप से भी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली
जापान भी भूकंप के झटकों से कांपा
बता दें कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप ने लोगों को मौत और तबाही का जो मंजर दिखाया, उससे लोग उबरे नहीं थे कि जापान की धरती भूकंप से डोल गई, जहां एक बार भयंकर सुनामी भीषण तबाही मचा चुकी है। बीते दिन 2 अप्रैल की शाम को जापान के क्यूशू क्षेत्र में जोरदार भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई थी।
read more Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, जानिए आज का लेटेस्ट रेट…
Earthquake Newsहालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई और न ही सुनामी का अलर्ट आया, लेकिन म्यांमार में आए भूकंप से एक दिन पहले ही जापान सरकार ने भूकंप आने का अलर्ट अपने देश में जारी कर चुकी थी। चेतावनी के अनुसार, प्रशांत महासागर के तट के पास 9 की तीव्रता वाला मेगा भूकंप आ सकता है, जिससे लाख लोगों की जान को खतरा है, इसलिए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह जापान सरकार ने दी है।