Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

Earthquake News: इस देश में भूकंप के झटको से कांपी धरती, लोगों में बना दहशत का माहौल

Earthquake News:  भूकंप के झटकों से  हाल फिलहाल मे कही न कही धरती कांप उठ रही है । ऐसे ही कुछ इंडोनेशिया के समय अनुसार ये भूकंप 19 मार्च 2025 समय रात करीब 10 बजे आया। वहीं भारत के समयानुसार भूकंप 20 मार्च की सुबह-सुबह करीब 3 बजकर 27 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है। ये भूकंप तब आया जब लोग सोए हुए थे। भूकंप के जोरदार झटके से लोगों में दहशत का माहौल है। भूकंप का केंद्र सनाना से 104 किमी दक्षिण-पूर्व में था।

Read More:Rashifal For Today : आज का दिन इन पांच राशि वालों के लिए रहने वाला है बहुत ही भाग्यशाली, पढ़े दैनिक राशिफल

जान माल की कोई हानि नहीं

जानकारी से पता चला है कि 19 मार्च को आए इस भूकंप से कोई किसी भी प्रकार कि नुकसान के होने की कोई खबर नहीं आई है। न तो किसी तरह की जान माल कि हानि हुई है और न ही किसी तरह की अन्य हानि की खबर आई है।

 

Related Articles

Back to top button