Earthquake in Kachchh: सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से कांपा ये राज्य, इतनी तीव्रता से डोली धरती, घरों से भागे लोग

Earthquake in Kachchh भूकंप के झटकों से आज गुजरात की धरती हिल गई। गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार सुबह 4:30 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गई है। भूकंप के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर आया भूकंप
एनसीएस के अनुसार, गुजरात के कच्छ में आए भूकंप की गहराई मात्र 10 किलोमीटर पर रही। इसका केंद्र 23.65 N, देशांतर: 70.23 E पर रहा। भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के जानमाल के नुकासान की कोई खबर नहीं है।
कच्छ में 13 दिसंबर को भी आया था भूकंप
कच्छ एक उच्च भूकंपीय जोखिम वाले क्षेत्र में आता है। जहां कम तीव्रता के भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं। इस साल दिसंबर में पहले भी कई भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए थे। 13 दिसंबर को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था।
26 जनवरी 2001 को आया था विनाशकारी भूकंप
बता दें कि गुजरात के कच्छ में सबसे विनाशकारी भूकंप 26 जनवरी 2001 को आया था। तब कच्छ में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इस विनाशकारी भूकंप से हजारों लोगों की मौत हुई थी। बड़ी संख्या में घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।



