देश

Earthquake: भारत के इस राज्य मे आया भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग..

Earthquake: Earthquake occurred in this state of India, people came out of their homes in panic..

Earthquake हरियाणा में बुधवार को भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर भूकंप आया। रोहतक, सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम में तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही। इसका सेंटर सोनीपत के कुंडल गांव में 5 किलोमीटर गहराई में रहा। हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

 

लोगों से सतर्क रहने की अपील

फिलहाल प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के हल्के झटके आमतौर पर क्षेत्र में कोई बड़ी समस्या नहीं पैदा करते, लेकिन सुरक्षा के लिए भूकंप संबंधी सावधानियों का पालन करना हमेशा जरूरी है।

 

Read more Accident News: कार और बस में हुयी जबरजस्त भिड़ंत, हादसे में गयी इतनेलोगों की जान, 1दर्जन से अधिक हुए घायल

 

 

12 नवंबर को भी आया था भूकंप
Earthquakeबता दें कि इससे पहले 12 नवंबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर रोहतक और उसके आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 रही थी। भूकंप का केंद्र रोहतक में 7 किमी अंदर था।

 

Related Articles

Back to top button