Earthquake: भूकंप के झटको से थर उठा ये देश; घरों से बाहर निकले लोग… रिक्टर स्केल पर 5.4 रही तीव्रता

Earthquake ऑस्ट्रेलिया के वोंडई (Wondai) के पास 5.4 तीव्रता का भूकंप आया है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के अनुसार, ये भूकंप शनिवार स्थानीय समयनुसार सुबह 09 बजकर 49 मिनट 27 सेंकड पर आया है। भूकंप का केंद्र जमीन से 17 किलोमीटर नीचे था। इसके बाद आसपास के इलाकों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
5 मिनट के अंदर कई बार आए भूकंप
ईएमएससी के अनुसार, 5 मिनट के अंदर ही 3 से 4 बार आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके आ चुके हैं। इन भूकंप के झटकों से स्थानीय लोग काफी डर गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
बता दें कि पिछले दिनों यानी 12 अगस्त को इंडोनेशिया के पापुआ क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र अबेपुरा शहर से लगभग 193 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप दोपहर 5:24 बजे (स्थानीय समय) आया था।
जानिए क्यों आते हैं भूकंप?
Earthquakeभूकंप पृथ्वी की सतह पर तब आते हैं, जब पृथ्वी की ऊपरी परत (क्रस्ट) में मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स (Tectonic Plates) के हिलने या टकराने से ऊर्जा निकलती है। यह ऊर्जा तरंगों के रूप में फैलती है, जिससे जमीन हिलती है। पृथ्वी की क्रस्ट कई विशाल टेक्टोनिक प्लेट्स में बंटी है, जो लगातार धीमी गति से हिलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं, फिसलती हैं या अलग होती हैं, तो भूकंप आता है। इसे ‘प्लेट टेक्टोनिक्स’ कहते हैं



