Earthquake : शहर के कुछ हिस्सों में हिली धरती, हुआ भूकंप का ऐहसास..
Earthquake: Earth shook in some parts of the city, earthquake felt..
Earthquake : विजयपुरा। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रात करीब 12.22 बजे और 1.20 बजे विजयपुरा शहर और बसवनबागेवाड़ी तालुक के मनागोली शहर के कुछ हिस्सों में धरती हिली. भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर आ गए और पूरी रात सड़कों पर बिताई.
Read more: Big Accident : शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत..
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 दर्ज की गई है. ये झटके धरती के पांच किलोमीटर अंदर से आए. भूकंप के कारण घर में सामान और चीजें अस्त-व्यस्त हो गईं. क्षेत्र के लोग भूकंप के झटकों से सावधान हो गए. पिछले साल उन्होंने 10 से अधिक बार भूकंप के झटके महसूस किए थे.
Read more: UPSC Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए UPSC में निकला सुनहरा मौका, यहां जानें चयन की प्रकिया..
Earthquake : वहीं, कर्नाटक प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीमों और जिले का दौरा करने वाली केंद्रीय एजेंसियों के विशेषज्ञों ने कहा कि भूकंप की तीव्रता कम है और चिंता की कोई जरूरत नहीं है.