Dussehra 2024: कब मनाया जाएगा दहशरा,तिथि और शुभ महूर्त,जाने पकवान
कब मनाया जाएगा दहशरा,तिथि और शुभ महूर्त
Dussehra 2024: कब मनाया जाएगा दहशरा,तिथि और शुभ महूर्त,जाने पकवान आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे
Dussehra 2024: कब मनाया जाएगा दहशरा,तिथि और शुभ महूर्त,जाने पकवान
Read Also: कन्या भोग बनाते सयम गलती से भी न करे ये गलती,नहीं तो भुगतना पढ़ सकता है नुक्सान,जाने
कब मनाया जा रहा दशहरा(When is Dussehra being celebrated)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार दशहरा के दिन श्रवण नक्षत्र लगना बेहद शुभ माना जाता है. इस साल श्रवण नक्षत्र का शुभारंभ 12 अक्टूबर की सुबह 05:25 बजे से होगा जो अगले दिन यानी 13 अक्टूबर की सुबह 04:27 बजे समाप्त होगा.
दशहरा की पूजा का शुभ मुहूर्त (Dussehra 2024 shubh muhurt)
विजयदशमी यानी दशहरा पर पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 02:2 बजे से दोपहर 02:48 बजे तक रहेगा. ये अवधि कुल 46 मिनट तक की रहेगी
Dussehra 2024: कब मनाया जाएगा दहशरा,तिथि और शुभ महूर्त,जाने पकवान
पकवान में क्या बनाते हैं? (Dussehra traditional dish)
विजयादशमी पर पकवान में खीर, पूरी बनाई जाती है वहीं पारंपरिक पकवान की बात की जाए तो इस दिन मूंग दाल और मैदे की कचौरी बनाने की परंपरा काफी पहले से चली आ रही है. जिसे आज भी फॉलो किया जाता है. इस दशहरा आप भी मूंग दाल की कचौरी बना कर इस पर्व का आनंद दोगुना करें.