Durg Industrial Accident: भिलाई में दर्दनाक औद्योगिक हादसा, भारी बीम के नीचे दबने से मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Durg Industrial Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई के हाथखोज हेवी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिसकोल यूनिट-3 कंपनी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में काम कर रहे श्रमिक की मौके पर ही मौत हुई
दुर्ग-भिलाई से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ हाथखोज हेवी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिसकोल यूनिट-3 कंपनी में काम करते वक़्त अचानक एक भारी बीम के एक मजदूर पर गिर गई। हादसे में काम कर रहे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, हादसा करीब शनिवार सुबह 7:00 से 8:00 बजे के बीच का है।
भारी बीम के नीचे दबा मजदूर
मृतक श्रमिक की पहचान लेखराज कौशल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक़ हादसा सुबह करीब 7:00 से 8:00 बजे के बीच उस वक्त हुआ, जब लेखराज कौशल प्रथम पाली में काम कर रहा था। काम के दौरान वह अचानक एक भारी बीम के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की।
जांच में जुटी पुलिस
Durg Industrial Accidentपुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों और सुरक्षा मानकों में लापरवाही को लेकर जांच की जा रही है। घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।



