देश

Durg-Haridwar Specail Train : आज से शुरू हुई दुर्ग -हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन, देखे समय और खास सुविधा!

Durg-Haridwar Specail Train

छत्तीसगढ़ से हरिद्वार जाने के लिए प्रशासन ने दुर्ग-हरिद्वार-दुर्ग के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह फैसला यात्रियों की भीड़-भाड़ व सुविधा को मध्य नजर रखते हुए लिया गया है इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराना और यात्रा को आसान बनाना है।

Read More: Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट तक आधा बिल देने की तैयारी में सरकार, पढ़ें पूरी खबर…

जानकारी के अनुसार

यह गाड़ी यात्रियों की खास सुविधा तथा उन्हें कन्फर्म बर्थ के साथ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल गाड़ी 08743/ 08744 दुर्ग- हरिद्वार – दुर्ग के मध्य दो-दो फेरे के लिए चलाई जा रही है।

यह गाड़ी दुर्ग से 08743 नंबर के साथ 9 व 16 नवम्बर को और हरिद्वार से 08744 नंबर के साथ 10 एवं 17 नवंबर को चलेगी।

इस गाड़ी में सभी श्रेणी में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध हैं। यात्रीगण अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

*दुर्ग- हरिद्वार से प्रस्थान करने का समय*

 

दुर्ग से 11 बजे रवाना होगी

दुर्ग से 11 बजे रवाना होगी
गाड़ी संख्या 08743 दुर्ग से 11 बजे रवाना होकर रायपुर 11.36 बजे, भाटापारा 12.28 बजे, उसलापुर 13.45 बजे, पेंड्रा रोड 15.13 बजे, कटनी मुड़वारा 19.20 बजे, अगले दिन 7.5 बजे आगरा कैंट होते हुए 11.10 बजे निजामुद्दीन स्टेशन और 15.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

हरिद्वार से 21 बजे छूटेगी

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08744 हरिद्वार से 21 बजे रवाना होकर 2.15 बजे हजरत निजामुद्दीन, 5 बजे आगरा कैंट 17.35 बजे कटनी मुड़वारा जंक्शन, 21.10 बजे पेंड्रा रोड 23.40 बजे उसलापुर होते हुए अगले दिन 00.40 बजे भाटापारा 1.40 बजे रायपुर और 3 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी,7 सामान्य,8 स्लीपर, 1 एसी-थ्री सह एसी टू सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Read More: Malaika Arora Dance Video: हनी सिंह-मलाइका अरोड़ा का नया गाना हुआ रिलीज, 52 साल की Malaika की डांस स्टाइल को देख भड़के लोग

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से विनती की है कि वे यात्रा के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता के नियमों का पालन करें तथा केवल अधिकृत माध्यमों से टिकट बुक करें। इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से त्योहारी सीजन में उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और सामान्य ट्रेनों पर दबाव भी कम होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button