अब ई-ड्राइविंग और ई-रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए नया नियम लागू!.. RTO ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला
Driving License: मध्यप्रदेश के लोगों के लिए परिवहन विभाग ने एक नया नियम लागू किया है। जिससे अब लोगों के ई-ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के ई-रजिस्ट्रेशन कार्ड परिवहन विभाग खुद जारी करेगा। इसमें आरटीओ का ने अहम् भूमिका निभायी है । क्योंकि बिना आरटीओ के हस्ताक्षर और सहमति के ये जरुरी दस्तावेज जारी नहीं हो पाएंगे। बता दें कि ऐसा करने के पीछे की बड़ी वजह स्मार्ट चिप कंपनी है। कंपनी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड को प्रिंट करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद यह नियम लागू करने का निर्णय लिया गया।
स्मार्ट चिप कंपनी कार्यकाल से संबंधित जानकारी :-
नोएडा की स्मार्ट चिप कंपनी 2002 से काम कर रही है। समय सीमा पूरी होने पर जून 2024 में कंपनी को फिर ए सटेंशन दिया। इसके बाद कंपनी और विभाग के बीच सितंबर तक काम की सहमति बनी। हालांकि 30 सितंबर को समय सीमा से पहले परिवहन विभाग के सचिव सिबि चक्रवर्ती ने स्मार्ट चिप कंपनी का कार्यकाल 31 दिसंबर तक बढ़ाने के संबंध में आदेश भी जारी किए। पर 88 करोड़ का भुगतान में देरी होने से कंपनी ने काम बंद कर दिया। जिसके बाद परिवहन विभाग ने ये नया नियम लागू किया है।
Driving License
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने कि प्रक्रिया
-ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या फिर इसे रिन्युअल कराने के लिए सारथी पोर्टल पर जाए
लिंक के जरिये प्रोसेस कि प्रक्रिया पूर्ण करेंगे
-आवेदक के मोबाइल पर SMS के जरिए लिंक भेजी जाएगी